किसी भी मंगलवार की शाम 3 बार सुन लें ये महामंत्र, हर मनोकामना होगी पूरी
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान का दिन माना जाता हैं और इस दिन लोग हनुमान जी की पूजा-अर्चना करके उन्हें प्रसन्न करते हैं| दरअसल अक्सर लोग डर लगने पर हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और ऐसा माना जाता हैं कि हनुमान चालीसा का पाठ करने व्यक्ति को किसी भी चीज से भय नहीं लगता हैं| यदि आपको भूत-प्रेत आदि से भी भय लगता हैं तो आप हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, इसकी रचना तुलसीदास जी ने की थी| हालांकि तुलसीदास ने बहुत सारी चौपाइयों की रचना कि हैं और सभी चौपाइयों का अपना एक अलग महत्व होता हैं| ऐसे में आज हम आपको एक मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको मंगलवार की शाम जाप करने से आपकी सभी मनोकामना पूरी हो जाएगी|
मनोकामना पूर्ति हेतु मंगलवार की शाम ये मंत्र बोले
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना के लिए शुभ माना जाता हैं और ऐसा माना जाता हैं कि मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने से वो बहुत जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं| ऐसे मे आप इस मंत्र का जाप मंगलवार की शाम में “विद्यावान गुनी अति चातुर, रामकाज करिबे को आतुर” करे या फिर इसे सुने क्योंकि इस ऐसा माना जाता हैं कि जो इस चौपाई को बोलता हैं या फिर सुनता हैं तो उसकी सारे दुख-तकलीफ दूर होते हैं|
इसके अलावा आपकी सभी मनोकमाना पूरी होती हैं| इतना ही नहीं इस चौपाई को सुनने से व्यक्ति के सोचने-समझने की क्षमता बढ़ जाता हैं और उसके चेहरे पर एक अलग ही तेज होता हैं और इस कारण ही वह अपने व्यवहार, वाणी की मधुरता की वजह से सभी को अपनी ओर खींचता हैं| जिसकी वजह से वो सभी से अपने काम निकलवाने में सफल हो जाता हैं|
यह भी पढ़ें : हनुमान शक्ति के इस प्रयोग को करने से बनेंगे धन प्राप्ति के योग, हर तरफ से बरसेगा पैसा
आप इस मंत्र को तीन बार बोले या किसी को बोलते हुये सुने और फिर भगवान हनुमान से प्रार्थना करे कि वो आपकी सभी मनोकामना पूरी करे| अपने मनोकामना पूर्ति हेतु आपको अपने अंदर हनुमान जी के प्रति पूरी श्रद्धा होनी चाहिए और एक विश्वास भी, कि आपकी मनोकामना भगवान जरूर पूरी करेंगे| इसके अलावा आप भगवान हनुमान की हर मंगलवार पूजा भी करे|