UPTET अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, यहाँ पढ़ें कब होगी परीक्षा और कब निकलेगा रिजल्ट
हाल के दिनों में बहुत सारे छात्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि की यूपी-टेट की तैयारी कर रहे हैं क्योंकि जो छात्र शिक्षक बनना चाहते हैं उन्हें UPTET की परीक्षा हर हाल में पास करनी होती हैं, इस परीक्षा में पास होने के बाद ही आप शिक्षक बनने के काबिल माने जाते हैं| ऐसे में आयोग ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है| बता दें कि उत्तर प्रदेश शासन ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है|
इस तारीख से शुरू हो रहा UPTET रजिस्ट्रेशन
इस परीक्षा के लिए फॉर्म का रजिस्ट्रेशन एक नवंबर 2019 से ऑनलाइन शुरू होगा और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2019 होगी, शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थी 21 नवंबर 2019 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते है, आवेदन शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थी 22 नवंबर 2019 तक संपूर्ण आवेदन का प्रिंट ले सकते हैं|
अर्थात आपको फॉर्म भरने के लिए लगभग 20 दिन का समय मिलने वाला हैं, इस बीच में आप कभी भी फॉर्म भर सकते हैं| लेकिन जितनी जल्दी हो सके अभ्यर्थी को फॉर्म भर लेना चाहिए क्योंकि अंतिम समय में फॉर्म भरने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं| इसलिए जब से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो तभी से आप फॉर्म भर कर जमा कर दे, फीस और उसका प्रिंट भी निकाल ले|
कब किया जाएगा UPTET परीक्षा का आयोजन
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 का आयोजन 22 दिसंबर 2019 को किया जाएगा| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा दो पालियों में होगी, पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजकर 30 मिनट तक होगी| वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 2 बजकर 30 मिनट से शाम 5 बजे तक होगी| इतना ही नहीं परीक्षा का रिजल्ट 21 जनवरी 2020 को घोषित कर दिया जाएगा|
दरअसल सरकार ने यूपी-टेट की परीक्षा शुरु करते समय कहा था कि इस परीक्षा को भी सी-टेट की तर्ज पर साल में दो बार आयोजित कराया जाएगा| लेकिन यूपी-टेट अभी तक साल में एक बार ही आयोजित कराई जा रही है| साल 2018 में यूपी टीईटी में 17.83 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे| इतना ही नहीं यदि सरकारी स्कूलों की बात करे तो आज भी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी देखि जाती हैं जबकि भारत सरकार शिक्षा के लिए कई नए कदम उठा चुकी हैं| जिससे कि वो हर एक बच्चे को स्कूल तक ले जा सके, इसके लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, फिलहाल बहुत सारे युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं|
शिक्षक पद के लिए सैनिक स्कूल में निकली है सरकारी नौकरी, सैलरी 47,000 प्रतिमाह
सीएम योगी ने दी युवाओं को बड़ी खुशखबरी, उत्तर प्रदेश में बहुत जल्द होगी 97 हजार शिक्षक भर्ती