Viral

IBPS में Specialist Officer पद पर निकली बम्पर भर्ती, जाने डिटेल तथा आवेदन प्रक्रिया

IBPS में  Specialist Officer पद पर निकली बम्पर भर्ती, जाने डिटेल तथा आवेदन प्रक्रिया

अभी हाल ही में इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर की 1163 पदों पर भर्ती के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटीफिकेशन जारी कर दिया है| आइबीपीएस ने जो नोटीफिकेशन जारी किया हैं अगर उस पर ध्यान दे तो 6 नवंबर से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं जिसकी अंतिम तिथि 26 नवंबर तक बताई गयी है| आपकी जानकरी के लिए बता दें कि IBPS ने 1100 से भी ज्यादा पदों की भर्ती में कुल छह वर्ग-मार्केटिंग ऑफिसर, एचआर / पर्सनल ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, राज भाषा अधिकारी, एग्रीकल्चर फिल्ड ऑफिसर और आईटी ऑफिसर के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा सकते हैं। जारी की गयी घोषणा के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा 28 से लेकर 29 दिसम्बर तक के लिए चल सकती है|

IBPS ने जारी किया नोटिफिकेशन

IBPS में  Specialist Officer पद पर निकली बम्पर भर्ती, जाने डिटेल तथा आवेदन प्रक्रिया

प्रारंभिक परीक्षा को पूरा करने के बाद जनवरी 2020 तक सबको रिजल्ट प्रोवाइड कर दिए जायेंगे, जिसके साथ ही कुछ दिनों बाद सभी विद्यार्थी मुख्य परीक्षा के लेटर भी जनवरी के समय डाउनलोड कर सकते है| मुख्य परीक्षा 25 जनवरी से आयोजित की जायेगी, जिसके बाद सभी विधार्थियों को उनके रिजल्ट फरवरी के समय दे दिए जायेंगे| इस के बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू कर दि जायेगी| जिस भी विद्यार्थी ने मुख्य परीक्षा को क्लियर किया हैं उसे अप्रैल 2020 तक कार्य आवंटित कर दिया जाएगा| इसके बाद ही 6 महीने में सभी विशेषज्ञ अधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर दि जायेगी|

वर्गों के आधार पर अलग अलग योग्यताएं

आईटी ऑफिसर- चार वर्षीय कंप्यूटर / टेक्नोलॉजी डिग्री इन कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर एप्लीकेशन / इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी / इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रॉनिक और टेलीकम्युनिकेशन / इलेक्ट्रॉनिक और कंम्युनिनेशन / इलेक्ट्रॉनिक और इंस्ट्रूमेंट या पोस्ट / (डीओईएसीसी) बी ‘स्तर।

लॉ ऑफिसर: एलएलबी और बार काउंसिल में पंजीकृत।

राज भाषा अधिकारी: स्नातक स्तर पर अंग्रेजी और हिंदी में स्नातकोत्तर या केवल हिंदी एक भाषा के रूप में और संस्कृत में स्नातकोत्तर एवं अंग्रेजी में स्नातक|

एग्रीकल्चर की फिल्ड वालों के लिए – एग्रिकल्चर के क्षेत्र में 4 वर्ष की डिग्री/ वेटनरी साइंस/ एग्रो फारेस्ट्री/ एग्रीकल्चर बायो-टेक्नोलॉजी/ हार्टिकल्चर/ एनिमल हसबेंडरी/ एग्री मार्केटिंग एंड को-आपरेशन/ फोरेस्टरी/ को आपरेशन इन बैंकिंग/ सेरीकल्चर/ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग/ पी-सकी कल्चर/ फ़ूड साइंस या फूड टेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चर बिज़नेस मैनेजमेंट/ पिसकी कल्चर/ फिशरीज साइंस|

एचआर / पर्सनल ऑफिसर: पोस्टेड डिग्री या दो वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट इन पर्सनल मैनेजमेंट / इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट / इंडस्ट्रियल रिलेशन / एचआर / एचआरडी / सोशल वर्क / लेबर लॉ।

मार्केटिंग ऑफिसर: स्नातक और दो वर्षीय एमएमएस (मार्केटिंग) / दो वर्षीय कोर्स (मार्केटिंग) / दो वर्षीय पीजीडीबीए / पीजीडीबीएम / पीजीपीएम / पीजीडीएम (डीआरआर)।

यह भी पढ़ें : Sarkari Naukari : ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, SSC CGL 2019 के लिए शुरू हो चुके हैं आवेदन

IBPS में  Specialist Officer पद पर निकली बम्पर भर्ती, जाने डिटेल तथा आवेदन प्रक्रिया

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले अपने ब्राउज़र में ibps.in सर्च कर के आइबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए|

अब जैसे ही आप IBPS होम पेज पर पहुंचेगे आपको स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पड़ के लिए आमंत्रित होने की लिंक दिखाई देगी|

लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुल जाएगा, जिसमे आपको पदों से जुड़ी सभी जानकारियां दिख जायेगी|

अब आपको नये पंजीकृत के लिए क्लिक करना है|

सभी जानकारी डालने और सफलता पूर्वक पंजीकृत हो जाने के बाद आपके पंजीकृत नम्बर और पासवर्ड के साथ लॉग इन हो जाइए|

एक बार सफलता पूर्वक लॉग इन होने के बाद अपना एप्लीकेशन फ़ार्म भरे|

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.