बड़ी खबर : 12वीं पास युवाओं के लिए इस विभाग में नौकरी का सुनहरा मौका, सैलरी 64000
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह काफी अच्छी खबर है, बता दें की अगर आप भी काफी समय से नौकरी की तलाश में हैं तो आपको बता दें की बैंगलोर वाटर सप्लाई एंड सीवरेज़ बोर्ड ने इंजीनियर, केमिस्ट, असिस्टेंट एवं अन्य विभिन्न पदों के लिए कुल 38 पदों पर भर्ती के लिए आधिरकीक नोटिफिकेशन जारी किया है। जानकारी के लिए बता दें की सभी योग्य उम्मीदवार इन पदों पर अप्लाई कर सकते है।
पद से जुड़ी जानकारी
शैक्षिक योग्यता
इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य ऊमीद्वार को 12 वीं + सर्टिफिकेट / आईटीआई / डिप्लोमा / डिग्री (इंजीनियरिंग) / स्नातक डिग्री / मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है।
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
आपकी जानकरी के लिए बताते चलें की इस पद पर आवेदन करने के लिए सभी योग्य ऊमीद्वार 27 सिंतबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18-35 साल के बीच होनी चाहिए।
चयन प्रकिया
आपको बता दें की सभी पदों के लिए उम्मीदवार का चयन रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा।
सैलरी स्लैब
असिस्टेंट इंजीनियर – सिविल – 29,780-64,680 /- रुपये
असिस्टेंट इंजीनियर – इलेक्ट्रिकल – 29,780-64,680 /- रुपये
असिस्टेंट इंजीनियर – कंप्यूटर साइंस – 29,780-64,680 /- रुपये
जूनियर इंजीनियर – सिविल – 21,880-55,680 /- रुपये
केमिस्ट ग्रेड-II – 21,880-55,680 /- रुपये
असिस्टेंट- 19,260-52,880 /- रुपये
लैब असिस्टेंट ग्रेड-I – 19,260-52,880 /- रुपये
ऑपरेटर – 17,060-51,480 /- रुपये
सेकेण्ड डिवीज़न स्टोर कीपर – 15,460-48,680 /- रुपये
मीटर रीडर- 15,460-48,680 /- रुपये
जूनियर असिस्टेंट- 15,460-48,680 /- रुपये
टाइपिस्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर- 15,460-48,680 /- रुपये
कैसे कर सकते हैं आवेदन
सभी ऊमीद्वार जो इस नौकरी के लिए आवेदन करने जा रहे हैं उन्हे बता दें की इच्छित ऊमीद्वार ऑफीशियल वेबसाइट bwssb.gov.in के जरिए 27 सिंतबर 2018 तक अप्लाई कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए वैबसाइट से आधिकारिक नोटिफ़िकेशन भी डाउनलोड कर सकते हैं।