308 लड़कियों के साथ बॉलीवुड के इस मशहूर अभिनेता का रहा है संबंध, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
बॉलीवुड में यदि एक्टर और एक्ट्रेस के बीच अफेयर की खबर ना हो तो कुछ अधूरा सा लगता हैं| स्पॉटलाइट में रहने के लिए अफेयर का होना जरूरी होता हैं| ऐसे कई बॉलीवुड स्टार्स हैं जिनके एक नहीं कई सारे अफेयर रहें हैं, परंतु आज हम जिस एक्टर की बात कर रहें हैं उनके एक नहीं, दो नहीं बल्कि 308 लड़कियों के साथ अफेयर रहा हैं। यह कोई मामूली बात नहीं| लेकिन आज हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई आम नहीं बल्कि संजु बाबा यानि संजय दत्त जी है।
यह भी पढ़ें : जब अभिनेत्री रेखा के साथ नहाने की जिद्द कर बैठा था ये मशहूर एक्टर, उसके बाद जो हुआ जानकर दंग रह जाएंगे आप
हाल ही में इनकी बायोपिक ‘संजू’ का टीजर रिलीज हो चुका है जिसमें की रणवीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म से ही पता चला हैं की संजय दत्त की 308 गर्लफ्रेंड्स के बारे में बताया गया है। अब इस फिल्म को देखने के बाद ही पता चलेगा की आखिर वो कौन सी 308 लड़कियाँ थी| परंतु आज हम आपकी जानकारी के लिए कुछ खास उन लड़कियों का नाम बताएँगे जिनका संजय दत्त जी के साथ रिलेशन था।
(1) ऋचा शर्मा
आपकी जानकारी के लिए हम बता दें की संजय दत्त ड्रग एब्यूज में फंसे थे तब उनको ऋचा शर्मा का साथ मिला था। इन लोगों ने एक-दूसरे को कुछ समय तक डेट किया और उसके बाद 1987 में शादी कर ली। ऋचा शर्मा ने भी कुछ समय के लिए फिल्मों में काम किया । संजय दत्त और ऋचा शर्मा की ‘त्रिशला’ नाम की एक बेटी भी है। लेकिन 1996 में कैंसर के कारण ऋचा का देहांत हो गया था। इस तरह संजय दत्त जी की एक लव स्टोरी का दुखद अंत हुआ।
(2) लिसा रे
संजय दत्त को हमेशा ही किसी न किसी का साथ मिला| रिचा के डेथ के बाद संजय दत्त के अफेयर्स की खबरें मॉडल लिसा रे के साथ आने लगी थी। परंतु जब उनसे संजय और उनके अफेयर के बारे में पूछा गया तो लिसा ने इस बात से साफ इन्कार कर दिया की उनका और संजय का कोई अफेयर था।
(3) माधुरी दीक्षित
साजन फिल्म तो आपको याद ही होगा जिसमें सलमान खान, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ने एक साथ काम किया था| इस फिल्म के दौरान ही दोनों की नज़दीकियाँ बढ़ गयी| संजय और माधुरी एक साथ कुछ दिन तक रिलेशन में भी रहे| लेकिन 1993 में संजय दत्त को जेल जाना पड़ा जिसकी वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया।
(4) रिया पिल्लई
कहते हैं की अगर एक इंसान के साथ रिश्ता टूटता हैं तो दूसरा इंसान उस रिश्ता को निभाने के लिए मिल ही जाता हैं| ऐसा ही कुछ संजय दत्त के साथ हुआ| माधुरी दीक्षित के साथ रिश्ता टूटने के बाद संजय दत्त ने मॉडल रिया पिल्लई के साथ अपना रिश्ता कायम किया और 1998 में दोनों ने शादी कर ली| कुछ समय बाद यानि 2005 में दोनों का तलाक भी हो गया था। देखा जाए तो दोनों का रिश्ता कुछ ही दिन चल पाया।
(2) टीना मुनीम
संजय दत्त की सबसे हिट फिल्म रॉकी रही हालांकि उनकी कई सारी हिट फिल्म रही परंतु रॉकी ने उनको एक नई पहचान दी| इसी फिल्म से टीना मुनीम ने बॉलीवुड में अपने कदम रखा| इस फिल्म की शूटिंग के दौरान टीना और संजय दत्त एक दूसरे के करीब आ गए| और कुछ सालों तक यह एक दूसरे के साथ रिश्ते में रहे। लेकिन टीना ने कुछ समय बाद संजय दत्त के साथ ब्रेकअप कर लिया था। और अपनी एक नई दुनिया बसा लिया।
(6) मान्यता दत्त
मान्यता वर्तमान में संजय दत्त की पत्नी हैं, संजय दत्त और मान्यता दत्त एक-दूसरे से 2006 में मिले थे। मिलने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को 2 साल तक आपस में डेट किया। इन्होने 2008 में शादी कर ली और अब इन दोनों के दो बच्चे हैं जिनका नाम ‘साहरण दत्त व इकरा दत्त’ हैं। मान्यता और संजय आज भी अपनी शादीशुदा जिंदगी सुखमय व्यतीत कर रहे है।