Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Note 9, बड़ा डिस्प्ले और लंबी बैटरी के साथ और क्या है खास
अपने शानदार डिस्प्ले और कैमरे के लिए जानी जाने वाली साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग ने न्यू यॉर्क के ब्रुकलिन में अपनी नोट सीरीज़ का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 9 लॉन्च कर दिया है। देखा जाए तो इस बार कंपनी ने स्टाइल पर ज्यादा ध्यान दिया है, क्योंकि हमेशा से यही फीचर नोट सीरीज के स्मार्टफोन्स को खास बनाता है। इसके अलावा इस बार दमदार बैटरी और सबसे जबर्दस्त बात तो ये है की इस फोन में आपको 1 TB का इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया गया है।
जानकरी के लिए बता दें की Galaxy Note 9 पिछले Note 8 का अपग्रेडेड वेरियंट है और फिलहाल कंपनी का ये अब तक का सबसे महंगा हैंडसेट भी बताया जा रहा है। कंपनी ने इस फोन को लॉंच करने के साथ ही यह भी दावा किया है कि Galaxy Note 9 यूजर्स के लैपटॉप को रीप्लेस कर सकता है और यह एक पीसी जैसा अनुभव दे सकता है।
फोन की खास बात ये है की इसमें 6.4 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है जिसमें यूजर को QHD+ 2960×1440 पिक्सल रेज़ॉलूशन की डिस्प्ले है। इसके अलावा स्क्रीन की डेनसिटी 516 पीपीआई है जो इस फोन को यूज करने वाले यूजर को एक बेहतर अनुभव देगी।
कलर ऑप्शन
बात करें कलर वैरिएंट की तो आपको बता दें की Galaxy Note 9 चार कलर वेरिएंट्स- ओशन ब्लू, लैवेंडर पर्पल, मेटेलिक कॉपर और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध होगा, मज़ेदार बता तो ये है की इस बार एक वेरिएंट में यलो S Pen दिया गया है जिसके कुछ तस्वीरें काफी पहले से लीक हो रही थीं।
सैमसंग फोन में आई अब तक की सबसे बड़ी बैटरी
बताना चाहेंगे की सैमसंग Galaxy Note 9 में आपको 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो अभी तक सैमसंग के किसी भी फोन में नहाई दिया गया है। यह पहली बार है जब सैमसंग ने इतनी ज्यादा क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल किया है और खास बात ये है की यह फास्ट चार्जिंग को भी सपॉर्ट करती है।
कीमत
सैमसंग के इस फ़्लैगशिप Galaxy Note 9 की शुरुआती कीमत 68,700 रुपये बताई जा रही है। इतनी कीमत वाले फोन में आपको 6GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी मिलेगी, इसके अलावा आपको 8GB रैम के साथ 512GB इंटरनल मेमोरी वाले फोन के लिए के लिए करीब 85,900 रुपये की कीमत चुकनी पड़ेगी।