एक जमाने में सलमान के साथ कर चुकी हैं फिल्मों में काम, आज चाय-पानी तक के नहीं थे पैसे, सलमान ने बचाई इनकी जान
मुसीबत के समय अपने भी साथ छोड़ देते हैं| ये कहावत आपने अक्सर सुनी होगी| जी हाँ ये कहावत एक्ट्रेस पुजा डडवाल के ऊपर फिट बैठती हैं| पुजा डडवाल मुंबई के शिवड़ी हॉस्पिटल के जनरल वार्ड में टीबी का इलाज करा रही हैं| उनके इस बीमारी में उनके अपनों ने साथ छोड़ दिया| अभी हाल ही में पुजा डडवाल की सेहत में सुधार हुआ हैं जिसके वजह से उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया हैं| डिस्चार्ज होने के बाद पुजा ने सबसे पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का शुक्रिया अदा किया| एक्ट्रेस पूजा ने बताया कि यदि ‘आज मैं जिंदा हूं तो सिर्फ सलमान की वजह से।’
यह भी पढ़ें : हिना खान पर लगा लाखों की धोखाधड़ी करने का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
हम आपको बता दे कि पूजा सलमान की को-एक्ट्रेस रह चुकी हैं| उन्होने सलमान की फिल्म ‘वीरगति’ में काम कर चुकी हैं। बीमार होने से पहले पूजा गोवा के एक कसीनो में काम करती थीं। पुजा ने अपने बीमारी के बारे में बताया कि ‘एक साल पहले पता चला की मुझे टीबी है और इसके इलाज के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे| पूजा के करीबियों से पता चला की बीमारी के चलते उनके पति और फैमिली वालों ने उन्हें अकेला छोड़ दिया था। शुरुआत में सही इलाज ना मिलने की वजह से पुजा का वजन घट कर केवल 23 किलो रह गया था। बाद में बेहतर इलाज और देखरेख के चलते अब उनका वजन 43 किलो हो गया हैं।
भोजपुरी एक्टर ने की मदद
जब पुजा हॉस्पिटल में भर्ती थीं तब रवि किशन ने पूजा की सहायता के लिए अपने एक करीबी पप्पू यादव को भेजा था और पप्पू यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट से पुजा के जनरल वार्ड वाला एक वीडियो शेयर किया था और लोगों से पुजा की मदद की गुहार लगाई थी| भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने बताया कि सालों पहले उन्होंने पूजा के साथ एक फिल्म में काम किया था।
सलमान ने की पुजा की मदद
पूजा ने मदद के लिए सलमान से भी गुहार लगाई थी| उन्होने ने कहाँ कि यदि सलमान मेरा यह वीडियो देखेंगे तो जरूर मदद करेंगे। कुछ ट्विटर यूजर्स ने भी पूजा के मदद के लिए सलमान भी से गुहार लगाई थी। इसके बाद पूजा को ‘कपड़े, साबुन, डायपर, खाना और दवाओं से लेकर जरूरत का हर सामान और देखरेख सलमान के फाउंडेशन की ओर से मिलने लगी। अब पुजा की हालत ठीक हैं|