RuPay Card से क्यों घबरा रहा मास्टरकार्ड और वीजा, जानिए क्या है वजह
यूथट्रेंड बिज़नेस डेस्क : UPI और RuPay Card की स्वदेशी भुगतान प्रणाली के आगे भारतीय बाजारों में अपना पार्टनरशिप खो रहे वीजा और मास्टर कार्ड ने अमेरिकी सरकार से शिकायत किया है। गौरतलब है कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए होने वाले भुगतान में यूपिआई और रूपे का पार्टनरशिप अब 65% तक पहुंच गई है। इस कारण विदेशी कंपनियां बेचैन हुई पड़ी हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि हमारे देश को नकद से डिजिटल ट्रांजैक्शन में स्थानांतरित करने के लिए व्यवस्था में बदलाव करने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के बदलाव के बाद डिजिटलीकरण का देश में बहुत ही महत्वपूर्ण काम हुआ है।
RuPay Card के फायदे
आपको जानकारी के लिए बता दें की RuPay Card के माध्यम से ट्रांजैक्शन जल्दी हो जाते हैं और कॉस्ट भी कम लगता है, आप जितना भी ट्रांजैक्शन करते हैं उसकी सारी इंफॉर्मेशन भारत सरकार तक ही सीमित रहती है। इसका उपयोग हम एटीएम से कैश निकालने के साथ साथ पीओएस और ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैक्शन में भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : SBI ने ग्राहकों को दे दी चेतावनी: त्योहार में न करें ये 4 गलतियां, खाली हो जाएगा आपका अकाउंट
इसके अतिरिक्त रूपे कार्ड वालों को बिना किसी कॉस्ट दिए एक लाख का एक्सिडेंटल बिमा कवरेज भी मिलता है। इसका उपयोग 1.45 लाख एटीएम ,8.75 लाख पीओएस टर्मिनल्स और 10,000 + ई- कॉमर्स वेबसाइट्स पर कर सकते हैं।
कौन जारी करता है रूपे डेबिट कार्ड
भारत में उपयोग किए जाने वाले रूपे पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल 1 अरब डेबिट और 50 करोड़ क्रेडिट कार्ड के रूप में किया जा रहा है। देश के जितने भी सरकारी बैंक हैं अब RuPay Card ही जारी कर रहे हैं। किसी भी दूसरे कार्ड जैसे कि क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जैसे ही यह देश के 1.45 लाख एटीएम और 8.75 लाख पिओएस टर्मिनल पर एक्सेप्ट किया जाता है।
इसके अतिरिक्त ये 10,000 ई- कॉमर्स वेबसाइट पर भी एक्सेप्ट किया जाता है। अभी तक से इंडिया में 2.5 करोड़ रूपे कार्ड जारी कर दिए गए हैं और इसके साथ ही रोज लगभग 7 लाख बैंक ट्रांजैक्शन हो रहे हैं।