RRB Group D के CBT में अभ्यर्थी ध्यान रखें ये महत्वपूर्ण नियम
जान लीजिए यह महत्वपूर्ण नियम
आये दिन परीक्षाओं में हो रही धांधलियों को देखते हुए रेलवे ने Group D की परीक्षा के लिए कुछ जरूरी नियम जारी किए है।
1. बात दें कि परीक्षा में शामिल जो रहे सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक ऑरिजनल फोटो आईडी भी लेकर आएंगए अन्यथा उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
2. परीक्षा भवन में प्रवेश करते समय किसी भी परीक्षार्थी के पास मोबाइल फोन, पेजर, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, चूडी़, बेल्ड, ब्रेसलेट आदि नही होना चाहिए।
3. ध्यान देने वाली बात ये है कि यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आपके बाएं हाथ के अंगूठे पर मेहंदी जैसी कोई चीज न लगाएं अन्यथा रजिस्ट्रेशन में कोई दिक्कत आ सकती है और आप परीक्षा देने से वंचित हो सकते है।
4. CBT यानी कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, में किसी भी प्रश्न के विकल्प को चुनने के बाद उम्मीदवार उसे SAVE और फिर NEXT पर क्लिक करें। यदि आप अपने उत्तर को सेव नहीं करते हैं तो उसकी जांच नही की जाएगी और आपको उसके कोई अंक नही मिलेंगे।
5. आपकी जानकारी के लिए बताए चले कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता में लिप्ट पाए जाने पर उम्मीदवार की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी। साथ ही भविष्य में RRB की तरफ से कराई जाने वाली किसी भी भर्ती में वह नहीं बैठ पाएगा।
6. आपको बता दें कि पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से तथा तीसरे शिफ्ट की परीक्षा शाम 4 बजे से होनी है।
7. सभी अभियर्थियों को समय का विशेष ध्यान रखना होगा कि वे एडमिट कार्ड में बताए गए समय यानी रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंचे। अन्यथा देर होने की स्थिति में उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है।