NewsViral

Reddit, Amazon, Twitch समेत कई वेबसाइट रही डाउन, सामने आई ये वजह

Reddit, Amazon, Twitch, Twitter और कई अन्य वेबसाइट तथा ऐप भारत व अन्य देशों में कुछ वक़्त के लिए डाउन हो गए थे। इस बात की जानकारी तब लगी जब DownDetector पर तमाम यूजर्स द्वारा शिकायतें आने लगीं, ऐसा लगता है कि यह समस्या यूएस-आधारित क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा प्रदाता Fastly में एक के आउटेज के कारण हुई है जो Amazon, Reddit और अन्य वेबसाइटों द्वारा उपयोग किए जाने वाले कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क (सीडीएन) को चलाती है। बता दें कि Fastly ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उसकी सेवाएं बंद हैं और उसने कहा है कि वह इस मुद्दे की जांच कर रहा है।

Reddit, Amazon, Twitch समेत कई वेबसाइट डाउन

Reddit, Amazon, Twitch Down

DownDetector पर अब तक 1,000 से अधिक Reddit और 600 से अधिक Twitch उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की है कि वेबसाइटें लोड नहीं हो रही थीं। Quora, GitHub और Spotify उन अन्य वेबसाइटों भी उनमें से हैं जो वैश्विक आउटेज से प्रभावित हुई हैं।

Fastly ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 9:58 बजे UTC (भारतीय समयानुसार 3:28 बजे) वह अपने सीडीएन सर्वर में आई एक समस्या की जांच कर रहा है। कम्पनी की साईट के मुताबिक, “हम वर्तमान में अपनी सीडीएन सेवाओं के प्रदर्शन पर संभावित प्रभाव की जांच कर रहे हैं,” Fastly साइट के अनुसार, “इंटरमिटेंट डोमेन नॉट फाउंड एरर” की पहली रिपोर्ट यूटीसी सोमवार (मंगलवार, मध्यरात्रि 1:18 बजे) शाम 7:48 बजे शुरू हुई।

हालाँकि इसके बाद कम्पनी ने सुबह 10:57 बजे UTC (भारतीय समयानुसार शाम 4:27 बजे) पर खुद कम्पनी ने इस बात की पुष्टि की कि समस्या सुलझा ली गयी है जिसका जिक्र उसने अपने स्टेटस पेज के जरिए किया।

DownDetector के मुताबिक, Google की मुख्य सर्विस जैसे Search, Drive आदि के इस्तेमाल में भारतीय यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि Stack Overflow, Shopify, PayPal और Vimeo सहित अन्य कई महत्वपुर्ण वेबसाइट्स और ऐप्स को लेकर भी शिकायतें दर्ज की गई थी। बताया गया कि ज्यादातर यूजर्स ने “Error 503” जिसका मतलब सर्विस अनुपलब्ध है का मैसेज देखा।

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.