बड़ी खबर: 2000 और 200 रुपये के नोट को लेकर आरबीआई ने लागू किया नया नियम
हर किसी की समस्या कटे-फटे नोटो को लेकर होती हैं| दरअसल कोई भी कटे-फटे नोट लेना पसंद नहीं करता हैं| चाहे वो कोई दुकानदार हो या फिर कोई आम आदमी, फटे नोट कोई भी लेना पसंद नहीं करता हैं| लोग कटे-फटे नोट इसलिए भी नहीं लेते कि यदि उन्होने ले लिया लेकिन किसी और ने उनसे ना लिया तो फिर उनका ये नोट खराब हो जाएगा या फिर उस नोट की कोई कीमत नहीं रह जाएगी| इसलिए लोग कटे-फटे नोट नहीं लेते हैं|
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने कहा काशी बन गया है मेडिकल हब, नमो ऐप से बात कर दिया चुनाव का गुरुमंत्र
खास कर ये समस्या और भी गंभीर तब हो जाती हैं जब नोट बड़े हो, यानि 2000, 500 या फिर 200 के नोट हो क्योंकि ये ज्यादे कीमती होते हैं| ऐसे में कटे-फटे बड़े नोट को लेकर वो अपना नुकसान नहीं करना चाहते हैं| इसलिए इस समस्या को देखते हुये रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कटे-फटे या गंदे नोटों को लेकर अपने नियम में संशोधन किया है|
दरअसल 2000 और 200 रुपये के नोट महात्मा गांधी सीरीज के हिस्से के तहत लाये गये थे| इसके साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 200 और 2000 रुपये के नोटों को बदलने को लेकर लोगों के मन में जो भी शंका थी उसको खत्म कर दिया है| इसके अलावा आप जब भी 200 या 2000 के कटे-फटे या गंदे नोट ले तो इस बात का ध्यान रखे|
यदि नोट हल्के कटे-फटे हैं तो वो पूरी कीमत पर बदले जा सकेंगे लेकिन यदि नोट ज्यादे कटे-फटे हो तो उसके आपको आधे कीमत मिलेंगे या फिर ऐसा भी हो सकता हैं कि उसकी कोई कीमत ही ना मिले| इसलिए कटे-फटे नोट लेते वक्त इन बातों का जरूर ध्यान दे| वरना आपके 200 या 2000 के नोट बेकार हो जाएंगे|