Raksha Bandhan 2020 : गलती से भी ना बांधे अपने भाई को ऐसी राखी, हो सकता है अशुभ
Youthtrend Religion Desk : राखी का पवित्र त्यौहार आने वाला हैं, श्रावण माह की पूर्णिमा यानी 3 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व हैं, इस दिन बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और अपने भाई की सुख समृद्धि के लिए कामना करती हैं, बहनें अपने भाईयों के लिए बहुत अच्छी-अच्छी राखियां लेकर आती हैं। कई बार अनजाने में हम ऐसी राखी बाजार से ले आते हैं जो शुभ नहीं होती हैं ऐसी राखी भाई का अनिष्ट भी कर सकती हैं, वैसे तो इस समय बाजार में अलग-अलग तरह की सुंदर दिखने वाली राखी मौजूद हैं पर बहुत सी राखी भारतीय सभ्यता के अनुसार सही नहीं मानी जाती हैं आज के इस लेख में हम आपकों किस तरह की राखी लाने से बचना चाहिए, वो बताएंगे।
इस बात का ध्यान रहे कि कभी भी खंडित राखी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, इसके अलावा कई बार राखी का धागा टूट जाता हैं तो हम उसे जोड़ लेते हैं लेकिन कभी भी ऐसी राखी नहीं बांधनी चाहिए क्योंकि ये अशुभ साबित भी हो सकती हैं, इसके अलावा कभी भी प्लास्टिक की राखियों का इस्तेमाल करने से बचे। इसके पीछे वजह ये हैं कि प्लास्टिक को केतु का पदार्थ माना जाता हैं और प्लास्टिक की राखी की वजह से अपयश भी बढ़ता हैं इसलिए प्लास्टिक की राखी बांधने से मना किया जाता हैं।
ये भी पढ़े :-रक्षाबंधन पर चाहते हैं धन व ऐश्वर्य की प्राप्ति, करें ये आसान से उपाय
राखी खरीदते और बांधते समय ये ध्यान रखें कि राखी में किसी भी तरह का नुकीला या धारदार जैसी कोई चीज उसमें ना हो, ऐसी राखी से चोट भी लग सकती हैं और इसके अलावा शास्त्रों में भी ऐसी राखी बांधने वर्जित माना गया हैं, आपने भी देखा होगा कि बहुत सी राखियों में भगवान के चित्र या फोटो लगी होती हैं। ऐसी राखियां हम खरीद तो लेते हैं पर हम ये नहीं जानते हैं कि ऐसी राखियां किसी के लिए शुभ नहीं होती इसलिए भूलकर भी ऐसी राखी नहीं खरीदनी चाहिए।
हिंदू धर्म के शास्त्रों के अनुसार राखी बांधने के लिए ऐसी राखी का इस्तेमाल करना चाहिए जो कलावे या सूती धागे से बनी हो, आप चाहे तो रेशमी धागों से बनी राखी भी बांध सकते हैं ऐसी राखी बांधने से भाई की सुख समृद्धि में वृद्धि होती हैं, अगर आप चाहे तो कपास के धागे से बनी राखी भी बांध सकते हैं लेकिन जिन राखियों में कड़ाई या वर्क किया होता हैं ऐसी राखी भी नहीं बांधनी चाहिए। रक्षाबंधन वैसे भी प्यार और रिश्तों का पर्व हैं इसलिए अगर आप इस दिन भाई को कलावा भी बांध देंगे तो वो भी शुभ फल देगा।