Raksha Bandhan 2018 : रक्षाबंधन पर राशि अनुसार अपने भाई के खुशहाल जीवन के लिए करें ये उपाय
सभी जानते हैं हर साल रक्षाबंधन सावन महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। सभी भाई-बहनें कई महीने से रक्षाबंधन का इंतजार करते हैं । इस वर्ष ये रक्षाबंधन आज यानि 26 अगस्त को पड़ रहा है और सभी बहनें अपनी भाइयों के लिए मंगलकामनाएं कर रही हैं। आइए इस वर्ष हम आपको बताते हैं कि आप सभी बहनें राशि के अनुसार अपने भाइयों के लिए क्या-क्या उपाय करें।
राशि अनुसार उपाय
मेष राशि की बहनें अपने भाई के क्रोध को कम करने व उनके स्वभाव को ठीक करने के लिए गणेश जी की पूजा करें। आप भगवान गणेश को दूब तथा राखी अर्पित करें ।
वृष राशि की बहनें अपने रिश्तों की मजबूती के लिए भगवान शिव को जल व राखी अर्पित करें।
मिथुन राशि की बहनें भाई की दुर्घटना से बचाव के लिए सूर्य भगवान को जल अर्पित करें एवं देवी को सिंदूर चढ़ाएँ।
कर्क राशि की बहनें भाई के करियर के उतार-चढ़ाव को दूर करने के लिए भगवान गणेश को बेलपत्र एवं राखी अर्पित करें
सिंह राशि वाली बहनें भाई के स्वास्थ्य की मंगलकामना के लिए शिव भगवान को चन्दन व राखी अर्पित करें।
कन्या राशि की बहनें हनुमान जी को राखी व लाल फूल चढ़ाएँ इससे आपके भाई को मनचाही सफलता हाथ लगेगी।
तुला राशि की बहनें अगर अपनी भाई की वैवाहिक जीवन चाहती हैं टीओ उसके लिए भगवान कृष्ण को राखी एवं माखन मिश्री का भोग लगाएँ।
वृश्चिक राशि वाली बहनों के भाइयों को अगर संतान नहीं है तो संतान प्राप्ति के लिए पीपल के वृक्ष मेन जल ढाल कर दीपक जलाएं एवं किसी डाल में राखी बांध दें।
धनु राशि की बहनें अपने भाइयों की दुर्घटना से रक्षा के लिए भगवान शिव को इत्र, जल एवं राखी अर्पित करें।
मकर राशि की बहनें अपने भाइयों के आर्थिक कष्ट को हरने के लिए भगवान श्रीकृष्ण को हल्दी का तिलक लगाएँ और राखी चढ़ाएँ।
कुम्भ राशि की सभी बहनें भाई के रोजगार व स्वास्थ्य की रक्षा के लिए हनुमान जी को लाल फूल व राखी चढ़ाएँ।
मीन राशि की बहनें भाई से रिश्ते की मजबूती के लिए भगवान शिव पर दही व राखी चढ़ाएँ।