अभी अभी: श्रीदेवी के बाद एक और बड़े हस्ती का हुआ निधन, लोगों को लगा बड़ा झटका
इस साल के शुरूआत से ही हर दिन सुबह होते ही कोई न कोई बुरी खबर न सुनने को मिल ही जाता है, जी हां ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आए दिन कोई न कोई दुखद खबर सुनने को ही मिल रहा है। कभी बॉलीवुड स्टार से जुड़ा तो कभी बड़े हस्तियों को लेकर लेकिन आए दिन कोइ न कोई खबर सामने आ ही जा रही है। फिल्हाल कुछ ही दिन पहले आपके श्रीदेवी को लेकर खबर सुनी होगी उसके कुछ ही दिन बाद वेटरन एक्ट्रेस शम्मी के निधन की खबर सामने आ गई और अब एक और मशहूर हस्ती ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
जी हां जानकारी के लिए बता दें कि पंजाबी सूफी संगीत की दुनिया में जाना माना नाम प्यारे लाल वडाली का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। अभी उनकी उम्र 75 साल थी। वे और उनके भाई वडाली ब्रदर्स के नाम से पंजाबी सूफी की दुनिया में नामी थें। अमृतसर के पास एक छोटे से गांव के रहने वाले वडाली ब्रदर्स दुनियाभर में अपनी गायकी के लिए काफी मशहूर थे। दोनों जालंधर के हरबल्ला मंदिर में परफॉर्म करने शुरू किया था। दोनों भाईयों की जोड़ी काफियां, गज़ल और भजन जैसी कई तरह की गायकी करते थे।
वडाली ने अपने बड़े भाई पूरन चंद वडाली के साथ मिलकर कई लोकप्रिय गाने गाए, जिसमें से ‘तू माने या न माने’ और तनु वेड्स मनु का ‘रंगरेज मेरे’ शामिल है। लोग इनके गानों को काफी पसंद किया करते थें। इस जोड़ी ने कई भजन भी गाए हैं। वडाली ब्रदर्स को उनके काम के लिए 1992 में संगीत नाटक अकादमी का प्रतिष्ठित सम्मान दिया गया। 1998 में उन्हें तुलसी अवॉर्ड दिया गया था।
यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा की असल जिंदगी का सच जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें तुरंत अमृतसर में फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद उन्हें वहां वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन उनकी हालत में सुधार न होने के कारण उनकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने करीब पांच घंटे तक उनकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए। प्यारेलाल ने सुबह 4 बजे आखिरी सांस ली। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटें और तीन बेटियां हैं।