महज 100 घंटे के अंदर सेना ने लिया 40 जवानों की शहादत का बदला, पुलवामा का मास्टरमाइंड हुआ ढेर
14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुये आत्मघाती हमले के जिम्मेदार जैश-ए-मुहम्मद के दो कमांडरों को हमारे वीर जवानों ने ढेर कर दिया हैं| हालांकि सेना को मिली इस कामयाबी के लिए सेना को अपने पाँच जवानों की शहादत देनी पड़ी, इनमें से एक मेजर रैंक का अधिकारी भी हैं| बीते गुरुवार को हुये आतंकी हमले में 52 जवान शहीद हो गए थे| बता दें कि जवानों ने जिन आतंकियों को मार गिराया हैं, उनकी पहचान गाजी रशीद और कामरान के तौर पर हुयी हैं| इतना ही नहीं सेना द्वारा की गयी इस कारवाई में दो नागरिकों की भी मौत हो गयी, ऐसे में कुल 9 लोगों की जान गयी हैं|
अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के पिंगलिन इलाके में जिस मकान में जैश-ए-मुहम्मद के दो कमांडरों से मुठभेड़ चल रही थी, उसे देर रात को मोर्टार से उड़ा दिया गया| हालांकि इस मकान को उड़ाने से पहले पुलवामा में कर्फ़्यू लगा दिया गया था| जैश के कमांडरों पर सेना ने कहा हैं कि जब तक मलबे से उन दोनों का शव बाहर नहीं निकाल ली जाती, तब तक कुछ कहना मुश्किल होगा| इसके आगे उन्होने ने कहाँ कि उन्हें इस मकान में दोनों के होने की खबर के बाद ही ऑपरेशन किया गया|
इस मुठभेड़ में 9 लोगों की मौत हो गयी, इनमे से पाँच सेना के जवान शहीद हो गए, इन पाँच जवानों में एक मेजर रैंक का अधिकारी भी हैं| इसके अलावा दो नागरिकों की भी मौत हो गयी| बता दें कि यह ऑपरेशन कल रविवार को आधी रात लगभग डेढ़ बजे यह मुठभेड़ शुरू हुयी और करीब 10 घंटो तक जारी रही| ऐसी सूचना थी कि इसमें दो से तीन आतंकी घिरे हुये थे| हालांकि इसमें से सिर्फ दो ही आतंकियों को ढेर किया गया और तीसरे आतंकी की कोई सूचना नहीं थी|
यह भी पढ़ें : जानें, अजीत डोभाल पुलवामा हमले का कैसे लेंगे बदला, कैसा होगा उनका ऑपरेशन बदला
इस ऑपरेशन में शहीद हुये जवानों की पहचान मेजर डीएस डोंडियाल, हेड कांस्टेबल सेवाराम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल जवान गुलजार को 92 बेस हॉस्पिटल में इलाज के लिए जया गया लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया| इन जवानों के अलाव दो स्थानीय नागरिक भी मारे गए| शहीद मेजर का संबंध 55 राष्ट्रीय रायफल्स से हैं| इतना ही नहीं आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ तथा एसओजी की ओर से इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया हैं|