इस आसान व घरेलू उपाय को अपनाकर घर बैठे करें प्रेग्नेंसी टेस्ट
किसी भी महिला के लिए माँ बनना बहुत ही खुशी की बात होती है। पीरियड ना आने के बहुत से कारण हो सकते है| लेकिन पीरियड मिस होने पर सबसे पहले महिलाओं को लगता है की कही यह प्रेग्नेंट होने का संकेत तो नहीं है। प्रेग्नेंसी कनफर्म करने के लिए इसकी जाँच करना बहुत ही आवश्यक होता है| प्रेग्नेंसी जाँच करने के लिए मार्केट मे बहुत सारे किट उपलब्ध है लेकिन कभी-कभी किट के रिजल्ट से भी संतुष्टि नहीं मिलती हैं तो ऐसे में आप घरेलू उपाय और नुस्खो को कर के प्रेग्नेंसी टेस्ट कर सकते है।
यह भी पढ़ें : गलती से भी महिलाएं इन 8 चीजों को न करें नजरअंदाज, हो सकता है एंडोमेट्रियल कैंसर
प्रेग्नेंसी टेस्ट के बहुत सारे तरीके है| लेकिन प्रेग्नेंसी टेस्ट पीरियड के कितने दिनों के बाद करनी चाहिए, इसकी जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए| पीरियड का बंद होना प्रेग्नेंसी का एक प्रमुख कारण हो सकता है| लेकिन पीरियड बंद होने के 7 से 10 दिन बाद ही आप जांच करके देख सकती है की आप प्रेग्नेंट है या नहीं।
किसी भी महिला के प्रेग्नेंसी टेस्ट का पॉज़िटिव या निगेटिव होना HCG हार्मोन पर निर्भर करता है। HCG हार्मोन्स का लेवल यदि किसी महिला के खून मे कम है तो प्रेग्नेंसी का पता देर से लगता है। प्रेग्नेसी की जांच हमेशा सुबह के पहले यूरिन से करना चाहिए। यदि आप भी अपना प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं बल्कि इसकी जांच आप अपने घर पर ही कर सकती हैं|
आइए हम आपको बताते हैं की आप शुगर से प्रेग्नेंसी की जांच कैसे कर सकती हैं| इसके लिए आपको दो चम्मच शुगर और पाँच चम्मच यूरिन को एक ग्लास मे मिलाये| मिलने के बाद शुगर यदि यूरिन में मिल जाती है तो आप प्रेग्नेंट नहीं है। लेकिन यदि शुगर घुलने के बजाय गुच्छों मे हो जाए तो इसका मतलब आप प्रेग्नेंट है। जल्द ही आपके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला हैं|