आलू के आकार का होटल बना आकर्षण का केंद्र, एक दिन के लिए इतनी ढीली करनी पड़ेगी जेब
आलू के आकार का होटल । पूरी दुनिया में ऐसी बहुत सी चीजें ऐसी हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। दुनिया में अजीबोगरीब किस्से और चीजें है जो आपको हैरतअंगेज करता रहता है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं है। आलू के आकार का होटल जो हर तरफ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है उसे इसके मालिक ने इस डिजाइन में बनवाया है जो कोई भी इस होटल को देखता है वो देखता रह जाता है। आपको बता दें कि इस होटल के मालिक ने यात्रियों को लुभाने के लिए ये होटल बनवाया है, जिसे देखकर सभी की आंखें दंग रह गई। चलिए बताते हैं आपको इस होटल के बारे में-
आज हम आपको जिस होटल के बारे में बताने जा रहे हैं वह अमेरिका के साउथ वॉइस आईडिया हो नाम की जगह पर स्थित है और यह होटल लगभग 400 एकड़ जमीन पर बनाया गया है होटल बाहर से एक दम आलू के शेर का बढ़ाया गया है मगर अंदर से यह शानदार होटल दिखाई देता है।
Idaho Potato Hotel : आलू के आकार का होटल
आलू की इस आकृति का यह होटल आयडाहो पोटैटो होटल के नाम से मशहूर है। इस होटल के अंदर व बाहर का नजारा लोगों को बरबस ही अपनी ओर खींच लेता है। आपको बता दें कि इस होटल में एक साथ सिर्फ दो लोगों के रहने की विशेष व्यवस्था की गई है क्योंकि ये आलू के आकर में बनाया गया है जो छोटे से स्पेस को कवर करता है, इसलिए इसमें दो लोगों के रहने की व्यवस्था की गयी है।
अजूबा है आलू के आकार का होटल
इस होटल का निर्माण अमेरिकी राज्य आयडाहो के जलवायु को देखते हुए किया गया है। दरअसल, यहां की जलवायु आलू की खेती के लिए बेहद फायदेमंद है ऐसे में यहां पर बाकी जो कहो के मुकाबले आलू की पैदावार अधिक होती है इसी के चलते यहां पर आलू के आकार का होटल बनाया गया है।
एक दिन का किराया है 200 डॉलर
अजूबा बने आलू के आकार का होटल जो बेहद ही आकर्षक है उसका एक दिन का किराया जानकर आपके होश उड़ जायेंगे। आपको बता दें कि एक दिन का किराया 200 डॉलर है। इस होटल में रहने के लिए 1 दिन का किराया इतना ज्यादा है कि इसमें रहना सबके बस की बात नहीं है गया है। इतना ज्यादा किराया होने की वजह से हर कोई इस शानदार होटल का मजा नहीं ले सकता है। आपको बता दें इस होटल में दो लोगों के रहने के लिए बेडरूम और वॉशरूम का अच्छा खासा प्रबंध किया गया है।