Post Office की इस शानदार स्कीम के आगे फीकी हैं सारी योजनाएँ, पैसे हो जाएंगे डबल
आज के समय में नौकरी कर के घर के खर्च के साथ साथ पैसे बचा पाना बहुत बड़ी बात होती है क्योंकि कम सैलरी के साथ घर का खर्च और उसमे भी पैसे बचा पाना सबके बस की बात नहीं होती है। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो नौकरी करते हैं और अपनी सैलरी से हर महीने दो, तीन या पांच हजार रु तक ही बचा पाते हैं। बहुत सारे लोग अपनी बचत के पैसे को सेविंग अकाउंट में रखते हैं या फिर को कुछ ज्यादा दिमाग लगाते हैं तो किसी योजना में अपने बचत का पैसा लगाते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि वहां पैसे लगाना जोखिम भरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें : घर बैठे खोलें पोस्ट ऑफिस, फिर हर महीने होगी मोटी कमाई
आप सेविंग अकाउंट के जरिए पैसा सेव करते हैं तो आपको रिटर्न बहुत कम मिल पाता है। आज हम आपको बताएंगे एक तरीका जिसका उपयोग कर आप बचत खाते के पैसों पर ज्यादा रिटर्न पा सकेंगे। इसके लिए आपको Post Office के एक स्मॉल सेविंग स्कीम का चुनाव करना होगा। जहां पर आप अपना पैसा डाल कर काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि आप हर महीने के 10 रु भी जमा कर सकते हो।
Post Office दे रहा है बैंक से ज्यादा ब्याज
RD यानी की रेकरिंग डिपोजिट के तहत एसबीआई, देना बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक और आंध्रा बैंक 1 साल से 5 साल की आरडी पर 6.5 प्रतिशत से 7 प्रतिशत ब्याज दे रहा है और इसकी अपेक्षा Post Office में आपको 1 से 5 साल की आरडी स्कीम पर 7. 10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दे रहा है।
FD के बराबर मिल रहा है ब्याज
आपको FD के जरिए भी ज्यादा ब्याज मिलता है लेकिन आपको इसके लिए बड़ी राशि एक साथ काफी लंबे समय के लिए सेव करना पड़ता है। बचत खाते पर दुगुना ब्याज प्राप्त करने के लिए सबसे आसान तरीका है रेकरिंग डिपोजिट का।
ऐसे शुरू करें रेकरिंग डिपोजिट
रेकरिंग डिपोजिट की शुरुआत आप Post Office, बैंक जाकर या ऑनलाइन भी करा सकते हैं। आप मोबाइल ऐप की मदद से भी आरडी खुलवा सकते हैं। आप पोस्ट ऑफिस में कैश और चेक के जरिए भी आरडी अकाउंट खुलवा सकते हैं। आप आरडी अकाउंट एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस ट्रांसफर करा सकते हैं। इसमें दो लोग का ज्वाइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। इसमें पहले आप देख लें कि ब्याज कितना मिल रहा है। अगर इसमें दस हजार से ज्यादा ब्याज मिल रहा है तो वह करदेय होगा।