वीडियो : लता जी से होने लगी इस महिला की तुलना, जानें क्या है वजह
भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है और इसका एक उदाहरण है एक पश्चिम बंगाल की महिला जो इन दिनों सोशल मीडिया पर छायी हुई है। सोशल मीडिया ने बहुत से लोगों को एक खास पहचान दिलाई है जिसके चलते अब यह गरीब महिला के टैलेंट को भी सबके सामने ला रहा है। सभी लोग सोशल मीडिया पर इस गरीब महिला की सराहना करते दिखाई दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल की यह गरीब महिला एक रेलवे कर्मचारी है जो इन दिनों अपनी आवाज को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है। यह महिला एक वीडियो में गाना गाती नजर आ रही है जिसकी आवाज को सभी लोग लता मंगेशकर की तरह बता रहे हैं।
इस गरीब महिला का वीडियो पुरे इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही हैं और जो भी इसकी वीडियो को देख रहा है वह इसकी आवाज का कायल बन रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट हु इस वीडियो पर आम इंसान से लेकर सेलेब्रिटीज तक अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस महिला की दो वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। एक वीडियो में यह महिला लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाती दिखाई दे रही है। यह गाना फिल्म ‘शोर’ का है जिसे लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने कंपोज किया है। इस वीडियो को बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है और शेयर करते ही 20 घंटे में वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
देखें विडियो :
https://www.instagram.com/p/B0ngSWvHiEB/?utm_source=ig_embed
लोग इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं तो वहीं इस महिला की दूसरी वीडियो जो कि फेसबुक पर BarpetaTown The place of peace नाम के पेज से शेयर की गयी है, इस वीडियो में यह महिला ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना गाती नजर आ रही हैं। पश्चिम बंगाल के स्टेशन के बाहर यह महिला गाना गाती दिखाई दे रही है। इसकी आवाज इतनी खूबसूरत है कि लोग अपने आप को तारीफ करने से नहीं रोक पा रहे हैं। महिला की वीडियो पर लाइक और कमेंट्स की बौछार लग गयी है जो रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी के शेयर किये हुए वीडियो पर सलमान खान की खास दोस्त संगीता बिजलानी ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सो स्वीट’।
टीवी के बेहतरीन एक्टर करन टैकर ने भी इस महिला की तारीफ करते हुए वीडियो पर कमेंट में लिखा ‘वाह यार’ और इस कड़ी में सिंगर टोनी कक्कर भी शामिल हैं जिन्होंने इस वीडियो पर इमोजी सेंड की तो वहीं एक्ट्रेस रूपाली जग्गा ने भी ‘ये बहुत अच्छा है’ कमेंट में लिखा। सेलेब्रिटीज के अलावा कई यूजर्स भी इस महिला की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते एक यूज़र ने कमेंट में बिजलानी से कहा कि ‘कृप्या इस वीडियो को सलमान खान के पास फॉरवर्ड कीजिए ताकि वो इसकी मदद कर पाएं और इन्हें मौका दें।’ शंकर महादेवन को टैग करते हुए एक यूजर ने कहा कि ‘इस महिला को एक मौका दें।’
यह भी पढ़ें :
पीली साड़ी पहनी इस महिला के पीछे पड़ा है हर कोई, सोशल मीडिया पर जोरों से हो रही है चर्चा