#UjjwalaKiBaatPMKeSath पीएम ने बताया मुंशी प्रेमचंद की “ईदगाह” के हामिद से मिली थी उज्जवला योजना की प्रेरणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज उज्ज्वला योजना का लाभ उठा रही देशभर की तमाम महिलाओं से आज NAMO ऐप के जरिए बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उज्ज्वल योजना ने पूरे भारत में कई लोगों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है। इसने गरीब, दलितों, जनजातीय समुदाय के लोगों के जीवन को मजबूत किया है। पीएम ने कहा कि समाजिक पहल में यह योजना केंद्रीय भूमिका निभा रही है।
उन्होंने इस दौरान कहा कि 2014 तक 13 करोड़ लोगों को ही एलपीजी कनेक्शन मिला था जबकि उनकी सरकार ने 4 साल में 10 करोड़ लोगों को नए कनेक्शन दिए। उन्होंने कहा, ”पिछले चार साल में ही हमारी सरकार ने 10 करोड़ नए LPG कनेक्शन दिए है, जितना काम 60-70 वर्ष में हमने लगभग उतना सिर्फ चार साल में कर दिया।”
सिर्फ 3 मिनट के इस वीडियो में पीएम मोदी ने पेश किया अपने 4 साल का हिसाब-किताब, जिसमें मिलेगा हर सवाल का जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्ज्वला योजना की तारीफ करते हुए रमजान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एलपीजी कनेक्शन मिलने से खासकर रमजान के महीने में खाना पकाना आसान हुआ है इस कारण और भी चीजें करने का वक्त मिल जाता है। प्रधानमंत्री ने अपनी महात्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे इसकी प्रेरणा मुंशी प्रेमचंद की कहानी ईदगाह में चिमटा लाने वाले हामिद से मिली जो मेले से चिमटा खरीदकर लाता है ताकि रोटी सेंकते हुए उसकी दादी के हाथ न जलें। पीएम ने कहा की अगर एक हामिद को दादी की चिंता है तो मैं क्यों नहीं कर सकता।
विपक्ष पार्टियों पर कसा तंज़
अपनी बात के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि आजादी के 70 वर्ष में सिर्फ 13 करोड़ एलपीजी कनेक्शन दिए गए. वो भी सांसद और नेताओं की सिफारिश से मिलते थे। उन्होने यह भी बताया की जो काम पिछले 70 वर्षों में नहीं हो सका है वो हमने 4 वर्षों मे कर दिखाया है और आगे भी हम इसी तरह से देश के लिए लगातार काम करते रहेंगे।
जब हमारी सरकार गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देती है, तो भी ये उसका मजाक उड़ाते हैं। जब गरीब के लिए बैंक खाते खुलते हैं, तब भी इन्हें मजाक लगता है। पीढ़ी दर पीढ़ी परिवार में सत्ता देखने के आदी ये लोग गरीब के लिए किए जा रहे हर काम को मजाक समझते हैं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) May 27, 2018