वाराणसी में पीएम मोदी, 25 अप्रैल को करेंगे रोड शो और 26 को नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नामांकन करने के लिए वाराणसी पहुंचने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में 25 अप्रैल को रोड शो करेंगे और 26 अप्रैल को नामांकन भरने के लिए पहुंचेंगे । इस बार रोड शो को भव्य और अविस्मरणीय बनाने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता जी जान से लगे हुए हैं। हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर और दशश्वमेध गंगा घाट भी जायेंगे। कहा जा रहा है वाराणसी में 25 अप्रैल को होने वाले रोड शो के लिए 150 से ज्यादा सामाजिक संगठन पीएम मोदी के स्वागत के लिए पहुंचेंगे।
भाजपा के काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार वाराणसी में 19 मई को अंतिम चरण में मतदान होना है जिसके लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है। वाराणसी संसदीय सीट पर 26 अप्रैल को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के लिए जायेंगे तो उस दौरान बीजेपी के तमाम नेताओं और पार्टी कार्यकरता का जुलुस भी उनके साथ मौजूद होगा।
साधारणत प्रत्याशियों को नामांकन भरने के लिए एडीएम कोर्ट जाना होता है लेकिन इस बार प्रधानमत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार नामांकन स्थल को बदल दिया गया है। पहले जिला प्रशासन ने एडीएम कोर्ट में नामांकन की व्यवस्था की थी, लेकिन रविवार को नामांकन स्थल बदल कर कलेक्ट्रेट स्थित रायफल कर दिया गया। प्रशासन के निर्णय के बाद अब सोमवार से सभी प्रत्याशी रायफल क्लब में ही अपने नामांकन के लिए आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव में भी वाराणसी से ही प्रत्याशी थे और उन्होंने भरी वोटों से जीत हांसिल की थी। इस बार भी उन्होंने वाराणसी से ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है । दूसरी तरफ कांग्रेस ने वाराणसी अभी तक किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन अफवाहों की माने तो कहा ये जा रहा है कि कांग्रेस से पूर्वी यूपी की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के विपक्ष में चुनाव लड़ सकती हैं लेकिन अभी इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हुई है।