खुशखबरी: पीएम मोदी ने कर दिया ऐसा काम कि रवांडा के हर घर में गूंजेगा मोदी का नाम
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा के तहत रवांडा पहुंच गये हैं| अफ्रीकी देश रवांडा जाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं| इससे पहले भारत के किसी भी प्रधानमंत्री ने रवांडा की यात्रा नहीं की| यही कारण हैं कि पीएम मोदी के अगवानी के लिए खुद रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कगामे हवाई अड्डे पर पहुंचे। पीएम मोदी रवांडा देश के दो दिवसीय यात्रा पर हैं। पीएम मोदी की यह यात्रा बहुत खास मानी जा रही हैं|
पीएम मोदी के द्वारा की जा रही दो दिवसीय रवांडा यात्रा अपने आप में बहुत खास मानी जा रही है। इस यात्रा में पीएम मोदी भारत व्यापार और कृषि क्षेत्र में रवांडा के साथ सहयोग को मजबूत करने के उपायों के बारे में चर्चा करेंगे। इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नेरेन्द्र मोदी ने रवांडा को 20 करोड़ डॉलर कर्ज देने का वादा भी किया है।
यह भी पढ़ें : अगर आप भी शुरू करना चाहते हैं खुद का बिजनेस तो सरकार दे रही पैसों का सपोर्ट, यहाँ पढ़ें
रवांडा के राष्ट्रपति कगामे से हुई इस खास बातचीत में पीएम मोदी ने घोषणा की है कि भारत जल्द ही रवांडा में अपना दूतावास स्थापित करेगा। जिससे की दोनों देशों के बीच कृषि और आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का लाभ उठाया जा सके। इन सब के अलावा दूतावास दोनो देशों की सरकारों के बीच संपर्क स्थापित करने के साथ-साथ काउंसलर, पासपोर्ट, वीजा और अन्य सेवाएं के लिए भी काम करेगा|
पीएम मोदी के रवांडा पहुंचने से पहले ही चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग रवांडा में थे| शी चिनफिंग के द्वारा की गयी यह यात्रा भी किसी चीनी राष्ट्रपति का पहला रवांडा दौरा था| दरअसल बात यह हैं कि भारत और चीन दोनों ही इस समय अफ्रीका में अपनी पैठ जमाने की कोशिश कर रहे हैं| इस समय रवांडा में चीन की तीन हजार कंपनियां निर्माण क्षेत्र में लगी हुई हैं और लगभग 32 हजार करोड़ रुपये का निवेश भी चीन कर चुका है|