पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर आने से पहले मिला परियोजनाओं को पूरा करने का टारगेट, विभागों ने झोंक दी अपनी पूरी ताकत
29 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के वाराणसी जाने की सम्भावना है। वहां की जितनी भी परियोजनाएं हैं उसकी एक सूची तैयार की गई है उसे पूरा करने के लिए प्रशासन एकदम जुट गई है। कुछ जगहों का काम महज पूरा ही हो गया है जैसे चावल अनुसंधान संस्थान , बीएचयू स्थित महामना कैंसर संस्थान और होमी भाभा कैंसर अस्पताल लेकिन इसके अतिरिक्त कई सारी ऐसी भी परियोजनाएं शेष रह गईं हैं जिनकी प्रगति असंतोषजनक है।
एक रिपोर्ट के अनुसार विभागों को परियोजनाओं को समय से पूरा करने की सूचना दे दी गई है। इसकी जांच के लिए समय समय पर विभाग से लोग पड़ताल करते रहते हैं। आगे आपको बताएंगे कि कौन कौन सी परियोजनाएं अभी शेष रह गई है जिनके पूरे होने का काम प्रगति पर है। गंगा प्रदूषण की तरफ से पांच सौ तैंतीस करोड़ रु लगाकर गोइठहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का जो कार्य किया जा रहा था वो कार्य पूरा हो चुका है। लेकिन अभी भी कुछ शेष रह गया है।
यह भी पढ़ेंमोदी सरकार ने लॉन्च किया पैसा पोर्टल, अब सस्ते लोन और ब्याज में छूट की मिलेगी पूरी जानकारी
उसमे केवल प्लांट से सिविर को नहीं जोड़ा गया है। अभी भी लगभग पन्द्रह हजार लोगों के घरों में कनेक्शन देना बाकि है। अस्सी घाट से खिड़कियां घाट तक करीब सात किलोमीटर लंबा शाही नाला बना हुआ है जिसकी सफाई और मरम्मत के काम की शुरुआत साल 2016 से ही शुरू हो गई थी। अभी तक इस कार्य को करने के लिए कई बार समय बढ़ाया गया इसलिए वहां का काम अभी 70 प्रतिशत ही हो पाया है। प्रवासी भारतीय के सम्मेलन के लिए जो प्रमुख मार्ग भोजुविर सिंधोरा है उसका चौडीकरण किया जा रहा है।
इस रास्ते पर इतने सारे अतिक्रमण हो रहे हैं कि इस वजह से रोड के चौड़ीकरण का काम धीरे धीरे संपन्न हो रहा है। यह काम कुछ ही दिनों में पूरा हो जायेगा। पांडेपुर में 53.88 करोड़ रु लगाकर एक 150 बेड वाला इएसआईसी अस्पताल बनवाने का कार्य चल रहा है। इस काम को पूरा करने का 85 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इस परियोजना को पूरा करने में 15 दिन का समय लिया गया है।