वाराणसी: रिक्शा चालक मंगल केवट से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, दिया बेटी की शादी का न्यौता
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अभी हाल में ही अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया था। 16 फरवरी को पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान दूसरी बार वाराणसी पहुँचे। जहाँ उन्होंने 1000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। पीएम मोदी जब से भारत के प्रधानमंत्री बने है तब से वो अब तक 22 बार काशी का दौरा कर चुके है। हम आपको यह याद दिलाना चाहेंगे कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी जी ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़े थे और जीते भी थे।
रिक्शा चालक मंगल केवट से पीएम ने की मुलाकात
पीएम मोदी ने वाराणसी जाकर कई महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण किया और इसी के साथ उन्होंने काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अपने व्यस्त कार्यक्रम में से पीएम मोदी ने कुछ समय रिक्शा चालक मंगल केवट के लिए निकाला। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रिक्शा चालक मंगल ने ना केवल मुलाकात की बल्कि उनकी सेहत के बारे में भी जाना। यह रिक्शा चालक वही है जिसने अपनी बेटी की शादी में आने के लिए पीएम मोदी को न्यौता दिया था।
गंगा तट की सफाई से भी जुड़े
मंगल केवट मुख्य रूप से वाराणसी के डोमरी गांव के रहने वाले है। मंगल केवट के गांव का नाम आदर्श गांवो की सूची में आता है और यह प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है। मंगल केवट प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से काफी प्रभावित हुए और इसलिए उन्होंने अपने अकेले के दम पर गंगा नदी के तट को साफ करने का बीड़ा उठाया। उनके इस अच्छे कार्य के लिए पीएम मोदी ने भी उनकी तारीफ करी। वैसे केवट अपने जीवन यापन के लिए रिक्शा चलाते है।
PMO जाकर दिया था न्यौता
मंगल केवट और उनकी पत्नी से PMO जाकर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अपनी बेटी की शादी में आने का न्यौता दिया था। वो उस समय तो पीएम से मिल नही पाए थे और उनसे मिलने की इच्छा व्यक्त की थी जिसे प्रधानमंत्री ने 16 फरवरी को बनारस जाकर उनके मुलाकात करके पुरी कर दी थी। प्रधानमंत्री स्वंय तो शादी में नही जा पाए थे लेकिन उन्होंने 8 फरवरी को मंगल केवट को उनके द्वारा दिए गए निमंत्रण के लिए धन्यवाद पत्र और वर-वधु को अपनी शुभकामनाएं भेजी।
प्रधानमंत्री ने धन्यवाद पत्र के साथ नवविवाहित दंपत्ति के लिए शुभकामना पत्र भी भेजा और उसमें पीएम मोदी के डिजिटल सिग्नेचर भी थे। इस पत्र में यह लिखा था कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विवाह के निमंत्रण के लिए हर्ष जताया और वर वधु को अपना आशिर्वाद भी भेजा है।