दिल्ली के अक्षरधाम जैसा अबू धाबी में बनेगा भव्य मंदिर, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला
जैसा की हम जानते हैं की हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो चुके हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला भी रखेंगे। इस दौरे में दोनों देशों के बीच आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में करीब 12 समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए जाने हैं। यूएई में करीब 26 लाख भारतीय हैं जो यहां की कुल आबादी का 30 फीसदी है। मीडिया से आई ख़बरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 से 12 फरवरी तक पश्चिम एशिया की यात्रा करेंगे। जिसमें वह फलस्तीन कि भी यात्रा पर जाएंगे।
आज 10 फरवरी की शाम पप्रधान मंत्री मोदी जी यूएई पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को दुबई ओपेरा में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इस समारोह में 1800 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा छठी विश्व सरकार के शिखर सम्मेलन में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सबकी निगाहें होंगी। वे इस सम्मेलन में ‘‘विकास के लिये प्रौद्योगिकी’’ विषय पर संबोधन देंगे। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन दुबई में किया जा रहा है।
यह भी पढ़े :अभी अभी : सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब इस जगह भी आधार को लिंक कराना हो गया है अनिवार्य
आपको बता दे की अभी फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हिंदू श्रद्धालुओं के लिए केवल एक ही मंदिर का निर्माण हुआ है जो की दुबई में स्थित है। ईटी की खबरों के अनुसार साल 2015 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात गए थे। तब प्रशासन ने अल वथबा में 20 हजार स्क्वेयर मीटर की जमीन मंदिर के लिए आवंटित की थी। मंदिर को निजी तौर पर अनुदान दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम मोदी इस दौरे में वीडियो लिंक के जरिए वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हिंदुओं के लिए केवल एक ही मंदिर है और यह मंदिर दुबई में स्थित है।
11 फरवरी को पीएम मोदी यूएई के शहीद सैनिकों के स्मारक जायेंगे। वह एक सामुदायिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद 12 फरवरी को प्रधानमंत्री ओमान के सीईओ के समूह के साथ चर्चा करेंगे। वे शिव मंदिर जायेंगे, प्रधानमंत्री वहां के दो उप प्रधानमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे।