PM Modi in Varanasi : पीएम के स्वागत के लिए सजधज कर तैयार हुई काशी, देंगे 1200 करोड़ की सौगात
आज 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं। अपने दुसरे कार्यकाल में पीएम मोदी का यह दूसरा और बीते छह वर्षों में यह उनका 22वां दौरा है। जानकरी के लिए बताते चलें कि करीब साढ़े छह घंटे काशी (PM Modi in Varanasi) में रहने के दौरान पीएम तीन अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे और इसी दौरान काशीवासियों को 1200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।
PM Modi in Varanasi : कुछ इस तरह है पीएम मोदी का कार्यक्रम
काशी आगमन के बाद पीएम मोदी का सबसे पहले जंगमबाड़ी मठ में चल रहे वीर शैव महाकुंभ में जाने का कार्यक्रम है। बता दें कि इस कार्यक्रम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा भी मौजूद रहेंगे। मठ के प्रवेश द्वार पर दक्षिण और उत्तर भारत के कई प्राचीन लोकवाद्यों की मंगल ध्वनि से पीएम का स्वागत किया जाएगा। यहाँ से अपने अगले कार्यक्रम की तरफ बढ़कर पीएम मोदी पड़ाव (चंदौली) जाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। आपकी जानकरी के लिए बता दें कि यह उत्तर प्रदेश में सबसे ऊंची 63 फुट की कांस्य प्रतिमा है।
यहां पर प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करने के बाद काशी वापस लौटकर (PM Modi in Varanasi) लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल में काशीवासियों को तक़रीबन एक हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे। यहीं पर प्रधानमंत्री मोदी जी “काशी एक रूप-अनेक” कार्यक्रम का उद्धाटन भी करेंगे। इसके अलावा काशी से चलने वाली देश की तीसरी कॉर्पोरट ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस को भी पीएम हरी झंडी भी दिखाकर रवाना करेंगे।
1000 करोड़ की इन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर
बीएचयू सुपर स्पेशिऐलिटी कांप्लेक्स
बीएचयू में 74 बेड का साइकिऐट्री अस्पताल
महामना कैंसर सेंटर का आवासीय भवन
बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र
220 केवी विद्युत उपकेंद्र राजातालब
जिला महिला अस्पताल में एमसीएच विंग
शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल का उच्चीकरण
मंदाकिनी कुंड का जीर्णोद्धार
कान्हा उपवन
काशी विश्वनाथ मंदिर अन्न क्षेत्र
पुलिस लाइन में बहुमंजिला बैरक
आईटीआई राजातालब- कपसेठी
बुद्धाथीम पार्क में ऑडिटोरियम भवन
208 करोड़ की इन योजनाओं का होगा शिलान्यास
टाउनहाल में मल्टी लेवल पार्किंग
पांच तालाबों का विकास
घाटों पर हेरिटेज साइनेज का कार्य
तीन मोहल्लों का पुनर्विकास
पिंडरा में अग्निशमन केंद्र का आवासीय निर्माण
मंडी परिषद पहड़िया का आधुनिकीकरण का कार्य