हवा में कुछ इस तरह से हो गया पूरा प्लेन क्रैश , जल गये 66 लोग
एक बुरी खबर आ रही है कि विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है जिसमे की पूरे 66 लोगों की मौत हो गयी है। ईरान के असीमन एयरलाइंस का एक यात्री विमान क्रैश हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार इसमें 60 यात्री सवार थे। ईरान का एक यात्री विमान गिरकर नष्ट हो गया जिसपर 66 लोग सवार थे।विमान तेहरान के दक्षिण पश्चिम से यासूज जा रहा था। उड़ान भरने के बाद ही विमान रडार से गायब हो गया था। यहां एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही क्रैश हो गया। मीडिया से आ रही खबरों के अनुसार प्लेन में उस वक्त 60 लोग ओर कुछ क्रू मेंबर्स मौजूद थे। रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल ईरान के सेमीरोम के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का मलबा देखा गया है। मौके पर राहत और बचाव दल को भेज दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार प्लेन की पहचान एटीआर-72 के तौर पर हुई है। साल 2015 में परमाणु समझौता करने के बाद ईरान ने एयरबस और बोइंग विमान खरीदने के लिए डील साइन की थी। दशकों से अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों के तहत रहने वाले ईरान में वाणिज्यिक यात्री विमान अब बूढ़े हो गए हैं जिसकी वजह से पिछले कुछ सालों से यहां विमान हादसे बढ़े हैं।
खबर है कि विमान तेहरान से यासूज जा रहा था और उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया। बता दें कि विमान ने तेहरान के मेहराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब 5 बजे उड़ान भरी थी और कुछ देर बाद ही उसका एयर ट्रेफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। विमान के ईरान के ही दूसरे शहर सेमीरोम में क्रैश की सूचना मिलते ही तुंरत आपातकालीन सेवा के सभी विभाग को अलर्ट के लिए भेज दिया गया है।
असेमन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने ईरान टीवी से बात करते हुए बताया कि विमान में एक बच्चा समेत 60 यात्री सवार थे और क्रू के 6 सदस्य सवार थे। खराब मौसम के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत पेश आ रही है। दो इंजन वाला यह विमान छोटी दूरी के लिए प्रयोग किया जाता था। ईरानी रेड क्रिसेंट का कहना है कि प्लेन जिस क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वहां क्रैश के समय काफी धुंध थी।
ईरान के असीमन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने कहा-प्लेन क्रैश में 66 लोगों की मौत हो गई है। मोहम्मद ताघी तबातबई ने कहा कि प्लेन में 60 यात्री सवार थे जिसमें कि एक बच्चे सहित 6 क्रू मेंबर थे। इस प्लेन का इस्तेमाल छोटी दूरियों के लिए किया जाता था। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। दो इंजन वाला यह विमान छोटी दूरी के लिए प्रयोग किया जाता था।