इस आदमी ने यूट्यूब से कमा लिए 800 करोड़ रुपये, बस किया था ये छोटा सा काम
आजकल लोग यूट्यूब के जरिये भी बहुत पैसे कमा रहे हैं और ऐसे में कहा जाए कि आज के समय में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला चैनल प्यूडिपाइ हैं और इसे यूट्यूब ने इस साल का सबसे बड़ा चैनल घोषित किया हैं| ऐसे में आप सोच रहे हैं कि इस चैनल को कितने सब्सक्राइबर्स मिल गए कि यूट्यूब ने साल का सबसे बड़ा चैनल घोषित कर दिया क्योंकि 10 से 15 लाख सब्सक्राइबर्स बनाने में कई साल लग जाते हैं|
यह भी पढ़ें : अगर आप भी करना चाहते हैं बिजनेस तो जान लें मोदी सरकार की ये स्कीम, इस नंबर पर भेजें मैसेज
लेकिन प्यूडिपाइ 6,66,11,012 सब्सक्राइबर्स हैं और इस चैनल के वीडियो को 18,81,00,62,042 व्युज भी आ चुके हैं जो अपने आप में ही एक रिकार्ड हैं| प्यूडिपाइ यूट्यूब चैनल एक 28 वर्षीय स्वीडिश फेलिक्स केजलबर्ग हैं और इन्होने बहुत कम ही समय में 66 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स बना लिए हैं|
दरअसल इनकी एक खास बात यह हैं कि ये तो स्वीडिश हैं लेकिन इनकी वीडियो इंग्लिश में हैं| बता दें कि इन्होने वीडियो बनाने के लिए उन्होने पढ़ाई छोड़ दी थी और उनके इस फैसले से उनके पैरेंट्स नाराज थे| फेलिक्स केजलबर्ग अपने यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियोज़ अपलोड करते हैं और उनके वीडियोज़ को लोग बहुत पसंद करते हैं|
इसके अलावा फेलिक्स केजलबर्ग ने कुछ वीडियोज़ भारत को भी डेडिकेट किया हैं और एक वीडियो तो खास कर टी-सीरीज म्यूजिक कंपनी पर ही बनाया गया हैं| बता दें कि पहले फेलिक्स ने प्यूड़ी नाम से चैनल बनाया था और गेमिंग बेस्ड चैनल था लेकिन कुछ समय बाद ही वो अपने चैनल का पासवर्ड भूल गए थे| इसके बाद उन्होने प्यूडिपाइ नाम से दूसरा चैनल बनाया और यह कॉमेडी बेस्ड हैं| अब तक फेलिक्स 800 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुके हैं|