OYO ने अपने ग्राहकों को दिया इतना बड़ा तोहफा, अब फ़्री में मिलेगी ये सुविधा
आज रूम बुक करना बहुत आसान हो गया है जिसके चलते आप किसी भी शहर में आसानी से रुक सकते हैं। अपने परिवार के साथ या किसी भी काम के सिलसिले में जब लोग कहीं दूसरे शहर जाते हैं तो वहां ठहरने में कई दिक्कत आती है क्योंकि अच्छी जगह औेर वह भी सही कीमत पर मिल पाना आसान नहीं हैं लेकिन OYO Hotel के आ जाने से इस समस्या का भी समाधान हो गया है। आज OYO Hotel and Home हर शहर में आपको मिल जाएगा और आप यहां सही कीमत में एक अच्छा रूम बुक कर सकते हैं। आप ऑनलाइन भी ओयो की सेवा ले सकते हैं और अब OYO अपने ग्राहकों के लिए एक और खुशखबरी लेकर आया है जिसके विषय में हम आपको विस्तार में बताएंगे।
ग्राहकों को फ्री में ये सुविधा दे रही OYO
OYO Hotel ने अपने ग्राहकों के लिए बीमा कवर की सेवा प्रदान करने की घोषणा की हैं। यह खबर सभी ओयो ग्राहकों के लिए लाभदायक है और सभी इसका देशभर में कहीं भी फायदा उठा सकेंगे। दरअसल ACKO जनरल इंश्योरेंस की साझेदारी के साथ ओयो ने यह इंश्योरेंस प्लान शुरू किया है और अब देशभर में कहीं भी ओयो रूम बुक करने पर ग्राहकों को यह बीमा कवर मिलेगा। ओयो कंपनी ने जो यह बीमा कवर शुरू किया है यह निःशुल्क हैं यानि ओयो कंपनी अपने ग्राहकों से बीमा कवर के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लेगी और कंपनी की ओर से ग्राहकों को कॉम्प्लिमेंट्री बीमा कवर दिया जाएगा।
अगर कोई ग्राहक ओयो होटल एंड होम में कोई रूम बुक करता है तो वह खुद-ब-खुद बीमा कवर में शामिल हो जाएगा और उसे कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा। ओयो कंपनी के इस बीमा कवर से ग्राहक और उसके साथ रूम में रुकने वाले लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। बात करें इस बीमा कवर की तो ओयो कंपनी ने इसमें तीन कैटेगरी रखी हैं जिसमें मृत्यु, बैगेज खोना और दुर्घटना को शामिल किया गया है। इन तीनों कैटेगरी के चलते ही ओयो कंपनी द्वारा यह बीमा कवर दिया जाएगा। अगर किसी ग्राहक ने ओयो में रूम बुक किया और उसकी रूम में रहते हुए मौत हो जाती है तो कंपनी की तरफ से उसे 10 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा।
मिलेंगी ये सारी सुविधाएं
OYO Rooms में अगर किसी व्यक्ति का बैगेज खो जाता है तो कंपनी उसे 10 हजार रुपए का बीमा कवर देगी और तीसरी कैटेगरी के चलते किसी ग्राहक के साथ रूम में किसी भी तरह की कोई भी दुर्घटना हो जाती है तो कंपनी उस व्यक्ति को 25 हजार रुपए का मेडिकल कवर देगी। बता दें कि इस बीमा कवर का फायदा ओयो ऐप, वेबसाइट, मोबाइल वेबसाइट, डॉयरेक्ट बुकिंग करने वाले ही उठा सकेंगे और इसके अलावा ओयो होटल, ओयो होम, ओयो टाउनहोम, कलेक्शन ओ, सिल्वर की, कैपिटल और Paletter Ressort में रुकने वाले ग्राहक को बीमा कवर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें :