अमेजन, फ्लिपकार्ट की तरह अब सरकारी वेबसाइट से भी कर सकते हैं शॉपिंग
आज के दौर में सभी डिजिटल मीेडिया का इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं और सभी इस डिजिटल सेवा से भी परिचित हैं। डिजिटल इंडिया में अब हर दूसरा व्यक्ति बहुत सारे मामलों में समझदार हो गया है और अपने समय की बचत भी बखूबी कर रहा है। बिजली का बिल हो या कैसी भी खरीदारी आज के समय में सब डिजिटल मीडिया के माध्यम से ही हो रहा है। बहुत सारी ई-कॉमर्स साइट हैं जिनमें अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और पेटीएम मॉल आदि शामिल हैं जिनसे हम बहुत सारी चीजें ऑनलाइन खरीदते हैं। लेकिन अब बहुत जल्द इसी दिशा में सरकार भी अपना कदम बढ़ाने वाली है जिसका लाभ आप सभी को मिलेगा।
Online Shopping के लिए सरकारी वेबसाइट
हम बात कर रहे हैं ई-कॉमर्स साइट की जिसमें अब आप सरकारी वेबसाइट भी शामिल होगी जिससे आप अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी ई-कॉमर्स साइट की तरह ऑनलाइन बहुत कुछ खरीद सकते हो। सरकार अब अपने पोर्टल गवर्मेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) को आम लोगों के लिए भी खोलने जा रही है जिसके चलते अब सरकार सरकारी कॉन्ट्रैक्टर्स और प्राइवेट थोक खरीदारों को इस पोर्टल के इस्तेमाल की अनुमति दे सकती है इससे इसका विस्तार होगा और लोग इससे ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकेंगे।
आपको यह भी बता दें कि यह गवर्मेंट ई-मार्केटप्लेस 2016 के अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था जिसके बाद इस प्लेटफॉर्म पर सेलर्स और बायर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। असल में इस गवर्मेंट ई-मार्केटप्लेस पोर्टल को वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय मैनेज करता है और पश्चिम बंगाल कैडर के आईएस तल्लीन कुमार की इस पोर्टल के लिए हाल ही में नियुक्ति हुई है।
सरकार ने तैयार की है बेहतर योजना
इस सरकारी पोर्टल का इस्तेमाल सरकारी विभाग, मंत्रालयस, सेना और राज्य सरकारें करती हैं लेकिन अब इसके विस्तार को ध्यान में रखते हुए वाणिज्य मंत्रालय एक कैबिनेट नोट भी तैयार कर रहा है ताकि अब आम लोग भी इस पोर्टल का इस्तेमाल कर सकें, इसकी इजाजत के लिए कैबिनेट नोट तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि अब इस पोर्टल के तहत उपभोक्ता और बिजनेस गवर्मेंट ई-मार्केटप्लेस पर लिस्ट कंपनियों से उत्पाद खरीद सकेंगे।
बता दें कि इस पोर्टल पर अभी तक इसमें बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) रिटेल की सुविधा मौजूद थी लेकिन अब इसमें बिजनेस-टू-कंज्यूमर (B2C) रिटेल ऑप्शन भी जोड़ा जाएगा। बात आती है कि इस पोर्टल पर अब लोग क्या-क्या खरीद पाएंगे तो आपके इस सवाल का भी सरकार के पास जवाब है। बाकि अमेजन, फ्लिपकार्ट की तरह अब सरकारी वेबसाइट से भी आप स्टेशनरी से लेकर कार तक खरीद सकते हैं। सर्विसेज में ट्रांसपोर्टेशन, लॉजिस्टिक्स, वेस्ट मैनेजमेंट, वेब कास्टिंग और एनालिटिकल जैसी सेवाएं भी इस पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
यह भी पढ़ें :
1 सितंबर से बदलने जा रहा है ये सबकुछ, इन लोगों पर पड़ेगा असर