रील ही नहीं रियल लाइफ़ में भी क्वीन हैं कंगना, अफेयर्स पर बेबाक अंदाज में करती हैं बात
कंगना रानावत जो बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘क्वीन’ के नाम से भी जानी जाती है, हिन्दी फिल्म की वो मशहूर अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अपने आप को स्थापित किया है, उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर का पुरस्कार भी मिल चुका है वे भारत की अग्रणी अभिनेत्रियों में से एक हैं और भारतीय सेलिब्रिटीज में वे काफी फैशनेबल मानी जाती है।
अपने बेबाक अंदाजों की वजह से जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानाउत अपने अभिनय के अलावा तीखे अंदाज की वजह से भी जानी जाती हैं बता दे कंगना उन कलाकारों में से हैं जिनकी कई बड़े कलाकारों के साथ पंगे की बात हमेशा सामने आती रहती है। बता दे कंगना की रील लाइफ और रियल लाइफ में ज्यादा अंतर नहीं है जैसे वो पर्दे पर नजर आती हैं वैसे ही वो असल जिंदगी में भी है। आज हम आपको कंगना की कुछ फिल्मो के बारे में बताते हैं जिससे उनका स्वभाव अच्छे तरह से समझा जा सकता है।
यह भी पढ़े :कपिल के इस ट्वीट से एक बार फिर से टूट सकता है फैंस का दिल, सुनील ग्रोवर हैं इसकी वजह
गैंगस्टर
एक्ट्रेस कंगना ने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘गैंगस्टर’ से किया था जिसमे वे एक शराबी लड़की का किरदार निभाया जो एक गैंगस्टर से प्यार करती है| इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार मिला और कर्इ अन्य पुरस्कार भी मिला।
वो लम्हे
एक्ट्रेस परवीन बॉबी की जिंदगी पर बनी कंगना की फिल्म वो लम्हे उनकी दूसरी फिल्म थी। ‘वो लम्हे’ में भी कंगना को दर्शकों द्वारा काफी सराहना मिली थी।
रिवॉल्वर रानी
कंगना की फिल्म रिवॉल्वर रानी में वह तेज तर्रार और आपराधिक छवि वाली नेता है जो दुश्मनों की नाक में दम करती रहती है, इस फिल्म में भी कंगना के तीखे तेवर साफ नजर आते हैं।
क्वीन
‘क्वीन’ फिल्म में कंगना भारत के एक छोटे से शहर की लड़की बनी है। जिसमे वह हनीमून पर अकेले जाने का निर्णय करती है, इस फिल्म में कंगना रुढिवादी रीतियों के खीलाफ लड़ती हैं।
कृष-3
कंगना रानाउत ने ‘कृष-3’ में काम किया है। इस फिल्म में कंगना निगेटिव किरदार में थीं, इस फिल्म में भी कंगना ने जबरदस्त अदाकारी की है।