भारतीय बाज़ार में नोच्ड डिस्प्ले के साथ Nokia ने लॉंन्च किए दो नए स्मार्टफोन, कीमत बस इतनी
नोकिया मोबाइल की विक्रेता कंपनी HMD Global द्वारा मंगलवार को आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस से लैस Nokia 6.1 प्लस और Nokia 5.1 प्लस भारतीय बाज़ार में लॉंच किया गया। बता दें की दोनों ही फोन ऑनलाइन ऑर्डर किए जा सकते हैं लेकिन यह सिर्फ फ्लिपकार्ट और कंपनी के खुद के वेबसाइट पर ही बिकेंगे।
HMD Global के मुख्य उत्पाद अधिकारी “Juho Sarvikas” ने फोन के लॉंन्चिंग समारोह में कहा कि नोकिया 6.1 प्लस नोच्ड डिस्प्ले के साथ नोकिया का पहला मोबाइल है और हमारा मकसद आप सभी को नवीनतम एंड्रायड टेक्नालजी का अनुभव कराना है। इसकी डिज़ाइन और शिल्प कौशल बेहतरीन है और कंपनी ने शुद्धता व सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा है जैसा कि आप सभी को नोकिया से उम्मीद रहती है। कंपनी ने दावा किया है कि हम आपको नवीनतम प्रोद्योगिकी का अनुभव करवाने वाले हैं जो आप नोकिया से उम्मीद कर सकते हैं।
नवीनतम चिपसेट से लैस व एंड्रायड वन परिवार मे शामिल होने से दोनों फोन एक शानदार प्रदर्शन प्रदान करते हैं। नोकिया 6.1 प्लस माइक्रो एसडी सपोर्ट के साथ क्वालकम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर , 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें 3.0 क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 3,060 mAh बैटरी दी गयी है। जिसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सेल और सेकंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सेल है। यह नवीनतम ओएस एंड्रायड वर्जन ओरिओ 8.1 से लैस है जिसमें लागतर सुरक्षा अपडेट की भी सुविधा दी गयी है।
नोकिया 5.1 प्लस 5.9 इंच लंबाई का IPS LCD Display स्क्रीन है जिसका रेशिओ 19:9 है। इसमें मेडियाटेक हेलिओ P60 चिप, 3 जीबी/4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 3060 mAh बैटरी लगी हुयी है। साथ ही यह डुयल लेंस कैमरा सेट-अप बैक 13 मेगापिक्सेल के साथ 5 एमपी फ्रंट कैमरा की सुविधा दी गयी है।
फिलहाल आपकी जानकारी के लिए बता दें की कंपनी ने लोगों के पॉकेट को ध्यान में रखते हुये नोकिया 6.1 प्लस की कीमत 15,999 रखी है जबकि नोकिया 5.1 प्लस की कीमत की घोषणा सितंबर में करने की बात की गयी है।
नोकिया जो भारतीय बाज़ार में हमेशा से अपनी पैठ बनाए हुये है उसके एंड्रायड उत्पाद का लोगों को बेसब्री से इंतजार था जो अब जाकर खत्म हुआ है । वहीं कंपनी ने लोगों के जेब को ध्यान में रखकर एक नवीनतम उत्पाद तक लोगों की पहुँच को भी सुनिश्चित करने का एक प्रयास किया है।