काशी के पंडित कराएंगे ईशा अंबानी की शादी, इस दिन लेंगी सात फेरे
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपनी बेटी ईशा की शादी उदयपुर में काफी धूमधाम के साथ कर रहे हैं । वे अपनी बेटी की शादी में कोई कमी नहीं रखना चाहते । इसलिए सारी चीजों को बहुत ध्यान से कर रहे हैं कि कहीं कोई कमी नहीं रह जाए। ईशा की शादी का पूरा कार्यक्रम उदयपुर में ही संपन्न होने वाला है । इस शादी में मुकेश अंबानी ने काशी से पंडित बुलाया है।
काशी से नौ पंडित आने वाले हैं जो ईशा की शादी में सारी विधियों को बहुत अच्छी तरह संपन्न करेंगे । आज भी अंबानी परिवार काशी के ब्राह्मणों को महत्व देते हैं । उनके यहां कभी भी कोई आयोजन होता है तो अंबानी परिवार काशी के ही ब्राह्मण को बुलाते हैं । ये पंडित किसी भी आयोजन को विधि सहित संपन्न कराते हैं।
यह भी पढ़ें-मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की शादी के कार्ड की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, बॉक्स खोलते ही बजता है ये मंत्र
जैसा कि आप सभी को पता होगा कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी परिमल ग्रुप के चेयरमैन अजय परिमल के बेटे आनंद परिमल से 12 दिसंबर को उदयपुर के एक होटल में संपन्न हो रहा है । शादी होने से तीन दिन पहले ही काशी से पंडित पहुंच चुके हैं । इन्होंने शनिवार को आयोजित मेहंदी के रस्म को पूरा कराया ।
ईशा अंबानी की शादी में गंगा आरती के साथ साथ काशी के अन्य धर्म संस्कृति का नज़ारा देखने को मिलेगा । इसमें विदेश से भी मेहमान शामिल होने के लिए आ रहे हैं । इनकी शादी बुधवार के दिन संपन्न होगी । मुकेश अंबानी पहले भी 2014 में अपनी पत्नी नीता अंबानी का जन्मदिन के लिए काशी जा चुके हैं और वहां उस समय वे गंगा आरती में भी शामिल हो चुके हैं । और अब तो वे अपनी बेटी की शादी में गंगा आरती की झलक अपने मेहमानों को दिखाने वाले हैं।