जानिए, अख़बार के सबसे नीचे बने चार रंगीन बिन्दुओ का क्या होता है मतलब
अगर हम अखबार के बारे में ऐसा कहे की यह हमारी सुबह की सबसे पहली जरूरत है तो ये गलत नहीं होगा| हममे से कुछ लोग तो ऐसे भी है जो बिना अखबार के सुबह चाय तक नहीं पीते |जो अखबार हम रोजाना पढ़ते है जिससे हमे अपने देश दुनिया की खबरों के बारे में जानते है उसी अखबार में सबसे नीचे की तरफ चार रंगीन बिंदु बने होते है अगर आपने गौर किया होगा तो जरुर देखा होगा लेकिन आपको शायद इस बिंदु के होने का कारण नहीं पता होगा |
क्यों होते है अखबार के नीचे इस तरह के बिन्दु
आप सभी जानते है की अखबार में छपा हुआ कोई भी शब्द बिना काम का नहीं होता क्योंकि अखबार वाले एक एक शब्द भी छापने के पैसे लेते है और इसीलिए ये जो चार रंगीन बिंदु अख़बार में छपे होते है तो इसका मतलब है की ये भी अख़बार का एक अहम् हिस्सा है| तो आइये जानते है अखबार में सबसे नीचे छपे इस रंगीन बिंदु का क्या अर्थ है?
जैसा की हम सभी जानते है की पहले के अखबारों को काले और सफ़ेद रंग में मुद्रित किया जाता था इसीलिए अख़बार ब्लैक एंड वाइट प्रिंट होते थे समय और विकास के साथ साथ अब अखबारों में आकर्षक विज्ञापन और रंगीन फोटो ये सब छापने लगी है| जैसा की हम सभी जानते है की रंगों मेंतीन मुख्य रंग होते है लाल,पीला और नीला |इसी प्रकार से यही पैटर्न प्रिंटर में भी लगता है लेकिन इसमें एक रंग और भी जुड़ जाता है और वो है काला रंग |ये चार बिंदियाँ CMYK के क्रम में बनी होती है |CMYK को पंजीकरण मार्क्स या प्रिंटर मार्कर कहते है|
C =CYAN (प्रिंटिंग में इसका मतलब है नीला)
M =MAGENTA (गुलाब)
Y =YELLOW (पीला)
K =BLACK (काला)
इन्ही चारो रंगों को सही अनुपात में जोड़ कर कोई भी रंग बनाया जा सकता है |एक इमेज को प्रिंट करने के लिए,इन सभी रंगो की प्लेटे एक पेज पर अलग से रखी जाती है और छपाई करते समय एक ही लाइन में रहती है और अगर इन चारो रंगो की प्लेट्स ओवरलैप हो जाती है तो अख़बार में तस्वीरे धुंधली बन जाती है|