इस होली पर अंबानी ने जियो ग्राहकों को दिया इतना बड़ा तोहफा, सुनकर उछल पड़ेंगे लोग
इसमें कोई शक नहीं है की जब से देश में जिओ की सेवाएँ शुरू हुई तब से तो जैसे देश इन्टरनेट की बहार आ गयी है और अपना देश इन्टरनेट यूसेज के मामले से सर्वोच्च शिखर पर पहुँच चूका है। जिओ के आने से पहले अन्य टेलिकॉम कम्पनीज सिर्फ ग्राहकों के पैसों को लुटती थी उन्हें बेवकूफ बनाती रही थी लेकिन अब जब जिओ टेलिकॉम सेक्टर मे आग लगाने के बाद अब इंटरनेट सेवाओ मे क्रान्ति लाने की तैयारी में है।
फिर से जियो ने किया अपना धमाका
जिओ की सेवाएँ साल 2017 में शुरू हुई और आज इतने कम समय में ये देश का सबसे बड़ा 4G नेटवर्क बनकर सामने आ गया है और सबसे ज्यादा कस्टमर इससे जुड़े हैं वो भी इतने कम समय में। जिस तरह से जिओ ने साल 2017 अपने नाम किया है ठीक वैसे ही जिओ 2018 भी अपने नाम करने की तयारी में लग गया है। दरअसल जिओ अपने कम किम्मत वाले ब्रोडबैंड नेटवर्क JioFibre को जल्द ही लांच करने वाला है जो की भारत मे इंटरनेट सेवाओं में क्रान्ति लाने के लिए काफी है।
यह भी पढ़े :वायरल खबर का सच: आरबीआई ने की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पीएनबी के सारेे एकाउंट हुए सीज
जैसा की हम सभी जानते हैं की जिओ ने आक्रामक और सस्ते प्लान देने की वजह से बाकि सभी कंपनियों को अपने प्लान बदलने पड़े और पहले से सस्ते करने पड़े थे। ठीक ऐसे ही अब JioFibre आने के बाद ब्रोडबेन्ड सेक्टर मे भी क्रान्ति और नए बदलाव आना संभव है। Jio Fibre आने के बाद ग्राहक को कम किमत मे हाई स्पीड मिलेगी।जिसमे डेटा की स्पीड 1Gbps मिलेगी।इसे june की आखिरी सप्ताह तक लॉन्च कर दिया जाऐगा।