Nature : हर साल वसंत ऋतू में शहतूत के इस पेड़ से होता है पानी का रिसाव
Nature | हमारें आस-पास कई बार ऐसी घटनाएं होती रहती है जिन्हें हम जाने-अनजाने नजरअंदाज कर देते है लेकिन कभी हम ये जानने की कोशिश नहीं करते कि आखिर ऐसा क्यों होता है। वैसे तो दुनियाभर में ऐसी बहुत सी चीजें होती रहती है जिसे समझना किसी के लिए भी आसान नहीं है कोई इसे प्रकृति (Nature) का चमत्कार कहता है तो कोई इसके पीछे वैज्ञानिक को वजह मानते है। हमारें देश में भी ऐसी बहुत सी चीजें है जिनके बारें में आज तक कोई भी समझ नहीं पाया है, जैसे हिमाचल प्रदेश में बसे पवित्र मणिकर्ण गुरूद्वारे में ठंडे पानी और गर्म पानी के स्त्रोत एक साथ है।
ये कोई नहीं जानता कि इतना गर्म पानी कैसे और कहा से आ रहा है, उसी प्रकार हिमाचल प्रदेश में ही मौजूद ज्वाला देवी के मंदिर में मां की अखंड ज्योत बिना तेल के जल रही है और इसके बारें में भी कोई स्पष्ट नहीं कह सका है। आज हम आपको प्रकृति (Nature) के एक ऐसे अनोखे रूप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुन कर आप खुद हतप्रभ रह जायेंगे, हम बात करने जा रहे एक ऐसे पेड़ के बारे में बताने जा रहे है जिससे लगातार रूप से पानी बह रहा है।
Nature: पेड़ से लगातार निकलता रहता है पानी
काली बिल्ली या चमगादड़, जानिये सपने में किन पशु पक्षियों का दिखना माना जाता है अशुभ
यूरोप के मॉन्टेंगरो में शहतूत का एक ऐसा पेड़ है जो शहतूत के अलावा वसंत के मौसम में लगातार पानी निकलता रहता है। पानी भी थोड़ी बहुत मात्रा में नहीं बल्कि किसी झरने की भांति बहुत ज्यादा निकलता रहता है, जब यहां पानी निकलना शुरू होता है तो आसपास की सब जगह पर पानी ही पानी भरने लगता है। जिस पेड़ से लगातार रूप से पानी निकल रहा है वो पेड़ के बीचोंबीच से निकल रहा है और पेड़ से निकलने वाला पानी बिल्कुल साफ होता है। शहतूत के पेड़ से पानी निकलते हुए देखकर दृश्य बहुत ही प्यारा लगता है।
क्यों निकलता रहता है इस पेड़ से लगातार पानी
जानकारी के अनुसार मॉन्टेंगरो के डिनोसा गांव में स्थित ये पेड़ भारी वर्षा होने के बाद पानी का रिसाव करना शुरू कर देता है। ये एक ऐसी अति दुर्लभ प्राकृतिक घटना है जो प्रत्येक वर्ष वर्षा ऋतु के बाद होती है, इसके बारें में कहा जाता है कि इस पेड़ के नीचे एक भूमिगत नदी है जो बारिश के मौसम में अत्यधिक वर्षा होने से ओवरफ्लो होने लगती है।
बारिश में ही जिस जगह ये पेड़ लगा हुआ है वहां के आसपास की जगह ज्यादा से ज्यादा पानी सोखने लगती है और जैसे ही नदी में पानी का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ने लगता है तो इस वजह से ही पानी वहां मौजूद उस शहतूत के पेड़ से फव्वारे की तरह निकलता रहता है।
क्या कहते है स्थानीय निवासी
स्थानीय लोगों के मुताबिक पेड़ से झरने की तरह पानी निकलने की घटना पिछले 20 से 25 सालों से भी ज्यादा समय से हो रही है और शायद ऐसा भी हो कि ये और भी पहले समय से हो रहा हो। इस पेड़ के बारे में कहा जाता है कि ये शायद 100 से 150 साल पुराना है, उनके मुताबिक पेड़ के नीचे मौजूद नदी के दवाब के कारण पेड़ के बीच के हिस्से में पानी निकलने का स्थान बन चुका है और जब पेड़ में से पानी निकलता है तो उसे देखना बेहद ही खूबसूरत लगता है।