Mother’s Day Best Quotes In Hindi | मदर्स डे कोट्स इन हिंदी
“जब जब कागज पर लिखा… मैंने माँ का नाम कलम अदब से बोल उठी… हो गए चारों धाम” माँ, आई, अम्मा, माता, मम्मी, चाहे कितने ही नाम हो पर माँ का नाम आते ही हमारे आंखों मे अलग सी चमक आ जाती है। इस नाम मे प्यार और ममता छुपी हैं। भगवान का दूसरा नाम ही माँ हैं। वो कहावत हैं ना की भगवान हर जगह नहीं जा सकता इसलियें माँ को बनाया। मां का प्रेम स्वार्थ से परे होता है लेकिन समय के साथ लोग इस समर्पण और प्रेम को भूलने लगते हैं। उन्हीं लोगों को मां का प्रेम और उसके त्याग की भावना को याद दिलाने के लिए आज हम लेकर आये हैं मदर्स डे बेस्ट कोट्स इन हिंदी Mother’s Day Best Quotes In Hindi
Mother’s Day Best Quotes In Hindi
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ
“कहाँ से शुरू करूँ कहाँ पे ख़त्म करूँ त्याग और प्रेम उस माँ का भला मैं कैसे बयान करूँ। बहुत पहले से क़दमों की आहट जान लेती हैं, माँ ऐसे ही अपने बच्चों को दूर से पहचान लेती हैं।
हर रिश्ते में मिलावट देखी, कच्चे रंगों की सजावट देखी, लेकिन सालों साल देख है माँ को… उसके चेहरे पे न कभी थकावट देखी… न ममता में कभी मिलावट देखी”
यह भी पढ़ें : Mother’s Day Best Shayari In Hindi | मदर्स डे शायरी इन हिंदी
ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने….
तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल…
मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!
ठोकर न मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं
हैरत से न देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं
मेरी माँ से पूछ उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं
“माँ के कंधे पर जब सर रखा मैंने तो पुँछा माँ से, कब तक युही अपने कंधे पर सोने देंगी.. माँ ने कहा बेटा: तब-तक की जब तक लोग मुझें अपने कंधे पर उठा नहीं लेंगे।”
नींद अपनी भुला कर सुलाया हमको आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको दर्द कभी न देना उन हस्तियों को ऊपर वाले ने माँ-बाप बनाया जिनको”