13 राज्यों में आज भी अलर्ट जारी, आ सकता है भयानक तूफान, जाने कौन से हैं ये राज्य
मौसम विभाग ने मंगलवार को हिमाचल, हरियाणा और राजस्थान समेत 13 राज्यों में भी आंधी-तूफान और भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें की दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी शाम तक भारी बारिश की आशंका बताई जा रही है और इसे देखते हुए यहां दूसरी शिफ्ट वाले स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। उधर दूसरी तरफ हिमाचल के लाहौल-स्पीति में मंगलवार सुबह बर्फबारी होने से मौसम काफी ज्यादा खुशगवार हो गया है।
बता दें की इससे पहले सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा में धूल भरी आंधी और राजस्थान के बीकानेर में जबर्दस्त बवंडर आया था जिसकी वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हहो गयी थी साथ ही कई जगहों पर पेड़ आदि गिरने से घर और वाहनों को काफी क्षति पहुंची थी। मौसम विभाग ने असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें : अगर आप भी किन्नरों से ये चीज मांगने में हो जाते हैं सफल तो समझ लें बदल जाएगी आपकी किस्मत
7 राज्य, 2 केंद्र शासित प्रदेशों में तूफान के साथ तेज बारिश का अलर्ट
बताना चाहेंगे की मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा दो केंद्र शासित प्रदेश- चंडीगढ़ और दिल्ली में गरज-चमक के साथ तूफान और भारी बारिश होने की संभावना जताई गयी है। साथ ही यह भी बताया गया है की पश्चिमी राजस्थान में धूलभरी आंधी भी आ सकती है।
वहीं ऐसा भी माना जा रहा है की हिमाचल प्रदेश के केयलॉन्ग में भी अगले 24 घंटे में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है। बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले 2 मई को अचानक से ही उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत करीब 14 राज्यों में तेज आंधी-तूफान से 125 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 300 लोग जख्मी हुए थे।
मौसम मे हुए इस बदलाव की वजह से यातायात पर भी काफी असर पड़ रहा है और दिल्ली में धूलभरी आंधी की वजह से आने वाली सात और जाने वाली एक फ्लाइट लेट हुई।
पाकिस्तान से राजस्थान आया बवंडर
ऐसा माना जा रहा है की राजस्थान के बीकानेर में खाजूवाला से सटे बार्डर इलाके से शाम को करीब पांच बजे अचानक बवंडर उठा और इसके बाद तो कुछ ही पलों में देखते ही देखते पूरा कस्बा धूल से पट गया। बता दें की इसके कुछ देर बाद बिल्कुल अंधेरा हो गया। बताया जा अरहा था की पाकिस्तान की ओर से उठा यह बवंडर साेमवार शाम राजस्थान और फिर वहां से होते हुए देर रात दिल्ली-एनसीआर पहुंचा।
जानकरों के अनुसार बताया जा रहा है की गर्मी के मौसम में यह बदलाव होता ही है। हालांकि इस बार पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) का असर थोड़ा बढ़ा है, जिसकी वजह से हरियाणा के ऊपर हवा का दबाव बना हुआ है और वहाँ का तापमान भी सामान्य से कुछ ज्यादा है।
क्या होता है एंबर कलर चेतावनी
बता दें की इस तरह की चेतावनी के 4 ग्रेड को अलग-अलग कलर कोड से दर्शाया जाता है।
ग्रेड ग्रीन : इस चेतावनी में किसी तरह का कोई एक्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ती।
ग्रेड यलो : इस चेतवानी में स्थिति पर नजर रखी जानी होती है, यह काफी एहम होता है।
ग्रेड एंबर : इस चेतवानी में सरकारी एजेंसियों को किसी भी तरह की के लिए तैयार रखा जाता है।
ग्रेड रेड : इस चेतवानी में सभी एजेंसियों को एक्शन लेना होता है।