TikTok पर मार्क जकरबर्ग ने भी बना रखा है अपना सीक्रेट अकाउंट, छिपी है बेहद खास वजह
अगर आप अपने फोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपने Tik Tok के बारे में जरूर सुना होगा। इस एप्प ने दुनियाभर में अपनी धूम मचा रखी है। हर शख्स इसकी दीवानगी में खोया हुआ है। इस एक एप्प ने डाउनलोड्स के मामले में भी सबको पछाड़ रखा है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स के विकल्प के तौर पर लोग इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको सुनकर भले ही हैरानी हो मगर ये सच है कि Tik Tok ने फेसबुक और ट्विटर जैसी कंपनियों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
शायद यही कारण है कि फेसबुक के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने बहुत ही गुपचुप तरीके से अपना टिकटॉक एकाउंट बनाया है। ये इसलिए किया गया है ताकि इसके बिजनेस मॉडल को समझा जा सके। हकीकत ये है कि आज के दौर में टिकटॉक, फेसबुक को काफी कंपटीशन दे रहा है। अगर जकरबर्ग के टिक टॉक एकाउंट की बात करें तो इसके बारे में ये जानकारी निकलकर सामने आयी है कि उनके द्वारा बनाया गया एकाउंट अभी तक वेरीफाइड नहीं है।
ये माजरा आखिर है क्या ?
“@finkd” हैंडल से इस एकाउंट को बनाया गया है जोकि अभी तक वेरीफाई नहीं हो पाया है लेकिन बिल्कुल इसी हैंडल से जकरबर्ग का ट्विटर पर भी एकाउंट है। इसलिए शक है कि यही एकाउंट जकरबर्ग का है।
बज़ फीड न्यूज ने इस बात का खुलासा किया है कि इस एकाउंट को 4,055 लोग फॉलो करते हैं। हालांकि अभी तक इससे एक भी पोस्ट नहीं किया गया है।
जकरबर्ग ने किसको-किसको किया फॉलो ?
आपको बता दें कि जकरबर्ग के इस एकाउंट से अभी तक एरियाना ग्रांडे और सेलेना गोमेज जो की मशहूर सिंगर हैं उन्हें फॉलो किया गया है। साथ ही इसमें 61 और सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : फेसबुक के ये गहरे राज शायद ही जानते होंगे आप, यकीन न हो तो खुद पढ़ लें
बज फीड की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2016 में जकरबर्ग ने म्यूजिकली के को-फाउंडर एलेक्स जू को बातचीत के लिए आमंत्रित किया था। दोनों के बीच बातचीत हुई भी लेकिन ये पूरी तरह से बेनतीजा रही। वहीं साल 2017 में म्यूजिकली को चायनीज टेक कंपनी बाइट डांस ने खरीद लिया और इसके शार्ट-फॉर्म वीडियो ऐप डोइन से मिलाकर टिक टॉक बना दिया।
आपको बताते चलें कि टिक टॉक के पूरी दुनिया में लगभग 80 करोड़ फॉलोवर्स हैं जिनमें से 20 करोड़ सिर्फ भारत में हैं। यह अपने आप में एक हैरान करने वाला आंकड़ा है। यही नहीं टिक टॉक की लोकप्रियता को देखते हुए ही हाल में इन्स्टाग्राम ने नया वीडियो म्यूजिकरिमिक्स फीचर रील लॉन्च किया है। जिसकी मदद से लोग तस्वीर में म्यूजिक आसानी से जोड़ सकते हैं।