घर में इस तरह से बनाएं टेस्टी ब्रेड पॉकेट पिज्जा, बच्चों के साथ-साथ बड़ो को भी आएगा पसंद
पिज्जा हर किसी का खाने का मन करता हैं लेकिन हम झंझटो से बचने के लिए बाहर जाकर खा लेते हैं| लेकिन आज हम आपको ब्रेड पॉकेट पिज्जा कैसे बनाते हैं इसके बारे में आपको बताने वाले हैं| इसे एक बार खाने के बाद आपका मन बार-बार इसे बना कर खाने का करेगा| तो आइए हम आपको बताते हैं को ब्रेड पॉकेट पिज्जा कैसे बनता हैं|
ब्रेड पॉकेट पिज्जा बनाने की सामग्री
यह भी पढ़ें : आलू और बेसन का ये नया नाश्ता जिसे पहले से तैयार करके रखें और जब मन करें 2 मिनट में बनाये
ब्रेड- आवश्यकतानुसार, ऑयल- 1 टेबलस्पून, कटे प्याज- 1/4 कप, कटा शिमला मिर्च- 1/4 कप, कटे फ्रेंच बीन्स- 1/4 कप, नमक- स्वादनुसार, काली मिर्च- स्वादनुसार, मिक्स हर्ब्स- 1 टिस्पून, ग्रेटेड चीज- 1/2 कप, ऑयल- फ्राई करने के लिए, सेजवान चटनी- 1 टिस्पून, उबले स्वीट कार्न- 1/4 कप, कटे हुये गाजर- 1/4 कप
ब्रेड पॉकेट पिज्जा बनाने की विधि
ब्रेड पॉकेट पिज्जा बनाने के लिए सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल गरम करे और अब इसमें प्याज डालकर हल्का सा फ्राई करे| अब इसमें फ्रेंच बीन्स, कटे हुये गाजर, कार्न फ्लोर, शिमला मिर्च डालकर कुछ देर के लिए पकाएन| अब इसमें नमक, काली मिर्च पावडर, सेजवान चटनी और मिक्स हर्ब्स डालकर कुछ देर पकाए|
अब इसे ठंडा होने के लिए रख दे| इसके बाद अब इसमें ग्रेटेड चीज डालकर अच्छे से मिलाये| अब ब्रेड को लीजिये और इसे हल्का सा बेल लीजिये| अब इसमें बने हुये भरावन को भर कर लपेट लीजिये| अब एक कढ़ाई में तेल गरम करे और इसे उसमें फ्राई कीजिये| इसके बाद अब आप इसे गरमा-गरम सॉस के साथ सर्व कीजिये|