आप भी अपने घर पर बना सकते हैं एलोवेरा जेल, जानें क्या है तरीका
आज के समय में एलोवेरा जेल की मांग दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं क्योंकि एलोवेरा जेल एक ऐसी चीज हैं जो हर चीज में फायदा करती हैं| आप एलोवेरा जेल को अपने बालों में, चेहरे में लगा सकते हैं| इसके अलावा आप एलोवेरा जूस को पी सकते हैं क्योंकि यह गर्मी मे पेट को ठंडक पहुंचाती हैं| इतना ही नहीं यह बालों को लंबा करती हैं और स्किन को चमकदार बनाती हैं| ऐसे में आज हम आपको घर पर एलोवेरा जेल कैसे बनाते हैं, इसके बारे में बताने जा रहे हैं|
सामग्री
एलोवेरा जेल, ग्रीन टी, ट्राई एथेनाल माइन, कार्बोपोल
विधि
एलोवेरा जेल बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा ले और इसे अच्छे से छिल ले और फिर इसके अंदर से सफ़ेद वाले भाग को निकाल ले, सफ़ेद वाले भाग को आसानी से निकालने के लिए आप एलोवेरा को कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दे और फिर इसे किनारों से काटकर टुकड़ों में काट ले, फिर सफ़ेद वाले भाग को निकाले| अब एलोवेरा जेल को पानी से धो ले और इसे मिक्सर जार में पीस कर छान ले, आप बचे पानी से अपने बाल धो ले|
अब इसे एक भगौने में इसे गैस पर चढ़ा दे और फिर कुछ देर के लिए उबाले, आंच को तेज और धीमा करते रहिए, जब एलोवेरा जेल उबल जाए तो इसे कुछ देर के फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दे| अब एक भगौने में ग्रीन टी को पानी के साथ उबाले और फिर इसे भी किसी बाउल में निकाल कर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दे| अब एक बाउल में पानी ले, लेकिन पानी को उबाल कर ठंडा किया हो, अब इसमें उबले ठंडा किया हुआ एलोवेरा जेल ले| अब इसमें कार्बोपोल को अच्छे से मिला ले|
यह भी पढ़ें : एक बार अपने बाल पर जरूर लगाकर देखें ये चीज, तेज़ी से लम्बे होंगे बाल की पड़ेगा कटवाना
अब इसके अंदर ट्राई एथेनाल माइन को मिला ले, इसे जितना मिलाएंगे उतना ही ये जमता जाएगा| अब इसके अंदर उबले और ठंडा किए हुये ग्रीन टी को अच्छे से मिला ले, ग्रीन टी उतना ही मिलाये जीतने में ये बाजार जैसा दिखने लगे| एक बात का ध्यान रखे कि इसके अंदर खट्टा चीज ना मिल जाए वरना आपका जेल लिक्विड में बदल जाएगा| अब इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में रख दे और जब इस्तेमाल करना हो कर ले|