माधुरी को बेडरूम तक ले जाना चाहता था उनसे 17 साल छोटा ये एक्टर, जानकर रह गई थीं हैरान
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से एक है, जिन्होंने अपने खूबसूरती से सभी के दिलो को जीत लिया है। माधुरी ने बॉलीवुड के लगभग हर बड़े व दिग्गज अभिनेताओं संग अभिनय किया है। माधुरी ने 90 के दशक में अपना वो स्टारडम बना लिया था, जो आज तक बना हुआ है। माधुरी के दीवाने केवल उस समय के ही नहीं बल्कि आज के यंग जनरेशन के लोग भी है। एक समय ऐसा भी था, जब जैकी श्रॉफ ने माधुरी दीक्षित के खूबसूरती पर फ़िदा होकर अपने प्यार का इजहार किया था। लेकिन हम आपको बता दे कि जैकी श्रॉफ के अलावा बॉलीवुड के ऐसे कई यंग स्टार है, जिनका दिल माधुरी दीक्षित के लिए धड़कता है। इन्ही स्टारों में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा भी है, जिनका दिल माधुरी के लिए आज भी धडकता है।
यह भी पढ़े : इस शख्स की वजह से पर्दे पर कभी नहीं दिखी माधुरी दीक्षित और अमिताभ बच्चन की जोड़ी
जी हां, सिद्धार्थ ने चार साल पहले ‘कॉफी विद करण’ में माधुरी दीक्षित के सामने अपने प्यार का खुलासा किया था। जब माधुरी दीक्षित और जूही चावल ‘कॉफी विद करण’ में काउच पर बैठे थे। तब करण ने उन्हें एक वीडियो दिखायी, जिसमे सिद्धार्थ ने जो भी कुछ कहा उसे सुन माधुरी दीक्षित हैरान रह गई और आप भी जानकार हैरान रह जाएँगे। माधुरी दीक्षित को दिखाए गए इस वीडियो में सिद्धार्थ ने कहा कि माधुरी बहुत अच्छी डांसर हैं और उनके मूव्स मेरे दिमाग में हमेशा ही चलते रहते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि यही वो लड़की हैं, जिन्हें मै बेडरूम तक ले जाना चाहता हूँ।