कुछ ऐसे बदली Sacred Games के “बंटी” की किस्मत, स्कूल में 2 बार हो चुके थे फेल
नेटफ्लिक्स की सीरीज़ Sacred Games से तो सभी वाकिफ होंगे और हो भी क्यों न आखिर इस वेब सीरीज़ ने भारत में डिजिटल मंच की शक्ल ही बदल दी थी। इस सीरीज़ ने पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया था और लोगों ने इस सीरीज़ के पहले सीज़न को खूब पसंद किया था। Sacred Games चाहने वालों के लिए खुशी की बात हैं कि इसका दूसरा सीजन भी बहुत जल्द आने वाला हैं। बता दें कि नेटफ्लिक्स ने सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीज़न का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है जिसका दूसरा सीज़न 15 अगस्त से दिखाया जाएगा। नेटफ्लिक्स की सीरीज़ सेक्रेड गेम्स ने जतिन सरना उर्फ बंटी की किस्मत बदल कर दी हैं।
Sacred Games से बदली जतिन की किस्मत
Netflix की सीरीज़ सेक्रेड गेम्स में बंटी का किरदार निभा चुकें जतिन सरना सुर्खियों में छा गए हैं। Sacred Games में अपनी शानदार एक्टिंग के चलते आज जतिन सरना के चाहने वालों की लाइन लग गयी हैं और लोग उनके अभिनय के कायल हो गए हैं। जतिन ने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी कामयाबी के पीछे के संघर्ष के बारे में बताया हैं। जतिन दिल्ली की एक ऐसी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं जिन पर काफी कर्ज था और घर में पैसों की किल्लत को देखते हुए उन्होंने बारहवीं तक ही पढ़ाई की है।
स्कूल में 2 बार हो चुके हैं फेल
जतिन नौवीं क्लास और ग्याहरवीं क्लास में फेल हो गए थे और उन्होंने दसवीं ओपन लर्निंग स्कूल से की थी। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी रही है जिसके चलते एक इवेंट में अक्षय कुमार की फिल्म मोहरा के एक गाने वाले ड्रेसअप में वह स्कूल में पहुंच गए थे और लोगों की आलोचनाओं का शिकार बन गए थे लेकिन उन्होंने इसके बाद भी हार नहीं मानी और कॉलेज खत्म कर उन्होंने एक्टिंग के क्षेत्र में जाने का फैसला लिया। जतिन सरना के इस फैसले में उनके परिवार ने उनका साथ दिया और 2004 में वह अपने पिता से 5000 रुपए लेकर अपनी किस्मत आजमाने मुंबई चल पड़े।
एक्टिंग में कोई ट्रेनिंग न होने के कारण उन्हें दर-दर भटकने के बाद भी सफलता हासिल नहीं हुई और उनका लोगों ने साथ भी छोड़ दिया था। इन सबको ध्यान में रखकर जतिन ने एक्टिंग में ट्रेनिंग लेने का फैसला किया और वह दिल्ली वापस आ गए। एक्टिंग में ट्रेनिंग लेने के लिए जतिन ने एनएसडी में एडमिशन लेने गए लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी जिसके बाद वह श्रीराम सेंटर पहुंचे और वहां उन्होंने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से वहां मौजूद लोगों को इंप्रेस कर दिया।
श्रीराम सेंटर से अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह दुबारा मुंबई पहुंचे और उन्होंने छोटे मोटे रोल्स करना शुरू कर दिया। उनके दमदार अभिनय और कड़ी मेहनत के चलते उन्हें अनुराग कश्यप की सीरीज़ Sacred Games में अभिनय का मौका मिला जिसने उनकी किस्मत बदल डाली और आज जतिन सभी के चहेते बन गए हैं। सभी ने जतिन के अभिनय को इस सीरीज में सराहा है।