LIC ग्राहकों पर बड़ा संकट, एक फरवरी से बंद हो जाएँगी ये 23 योजनाएं, नहीं मिलेगा लाभ
जीवन की गाड़ी में अगर कोई परेशानी आ जाएं तो आप उसकी भरपाई करने के लिए एलआईसी का सराहा लेते हैं। लेकिन अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। अगर आप एलआईसी की किसी भी योजना की सर्विस लेने का विचार कर रहे हैं तो रुक जाइए क्योंकि LIC 31 जनवरी 2020 के बाद लगभग दो दर्जन प्लान बंद करने जा रही है। इसका सीधा सा अर्थ यह हुआ कि अगले महीने यानी एक फरवरी 2020 से आपको एलआईसी की ये सभी योजनाएं नहीं मिलेगी।
आपको बता दें कि इन सभी योजनाओं को बंद करने के लिए 30 नवंबर 2019 तय की गई थी। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण ने जीवन बीमा कंपनियों को उन लाइफ इंश्योरेंस और राइडर्स को बंद करने को कहा था जोकि नए प्रोडक्ट गाइडलाइंस के अनुसार नहीं थे। साथ ही मौजूदा जीवन बीमा पॉलिसियों में बदलाव या उनके लिए दोबारा अनुमति लेने की आखिरी तारीख 29 फरवरी 2020 है।
LIC की ये योजनाएं हो रहीं बंद
1. एलआईसी भाग्यलक्ष्मी प्लान
2. एलआईसी आधार स्तंभ
3. एलआईसी आधार शिला
4. एलआईसी जीवन उमंग
5. एलआईसी जीवन शिरोमणि
6. एलआईसी बीमा श्री
7. एलआईसी माइक्रो बचत
8. एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लस (यूलिप)
9. एलआईसी प्रीमियम वेवर राइडर (राइडर)
10.एलआईसी न्यू ग्रुप सुपरएन्युएशन कैश एक्युमुलेशन प्लान (ग्रुप प्लान)
11. एलआईसी न्यू ग्रुप ग्रेच्युटी कैश एक्युमुलेशन प्लान (ग्रुप प्लान)
12. एलआईसी न्यू ग्रुप लीव इनकैशमेंट प्लान (ग्रुप प्लान)
13. एलआईसी सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
14. एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान
15. एलआईसी न्यू मनी बैक-20 साल
16. एलआईसी न्यू जीवन आनंद
17. एलआईसी अनमोल जीवन-II
18. एलआईसी लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान
19. एलआईसी न्यू चिल्ड्रंस मनी बैक प्लान
20. एलआईसी जीवन लक्ष्य
21. एलआईसी जीवन तरुण
22. एलआईसी जीवन लाभ प्लान
23. एलआईसी न्यू जीवन मंगल प्लान
यह भी पढ़ें : LIC बीमाधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, लॉन्च हुआ नया टर्म प्लान, मिलेंगे इतने फायदे
LIC पॉलिसी को ग्राहकों के लिए ज्यादा फायदेमंद बनाना चाहता है IRDAI
यह सब इसलिए किया जा रहा है ताकि IRDAI जीवन बीमा पॉलिसी, LIC को ग्राहकों के लिए ज्यादा फायदेमंद बना सके। असल में पॉलिसी बेचने के चक्कर में कई एजेंट ग्राहकों को गलत तरीके से लुभाकर और गलत जानकारी देकर बेचते हैं। लेकिन अब नए नियमों के तहत इन पर लगाम लगाई जा सकेगी। यही कारण है कि कंपनी ने नए नियम लागू करने का विचार किया है।