लॉन्च हुआ LIC का नया प्लान, मामूली प्रीमियम पर मिलेगी 2 लाख तक की गारंटी
आज के समय में हर कोई अपने और अपने परिवार के भविष्य की चिंता करता हैं, ऐसे में वो अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए जीवन बीमा लेता हैं, जीवन बीमा लेते समय वो कई कंपनियों के बारे में जांच-परख करता हैं ताकि वह जो भी रकम जमा करने वाला हैं वो सुरक्षित रहेगा और एक समय के बाद उसे उसके पैसे मिलेंगे कि नहीं, हालांकि ये सभी सवाल LIC, जीवन बीमा निगम को लेकर नहीं होते हैं क्योंकि यह भारत का सबसे बड़ी बीमा कंपनी हैं और इसके ऊपर सबका भरोसा हैं| दरअसल मंगलवार को भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी ने माइक्रो बचत नाम से एक नया इंश्योरेंस प्लान लॉन्च किया हैं|
क्या है LIC का माइक्रो बचत प्लान
इस रेगुलर प्रीमियम वाले प्लान में कई तरह से फीचर्स हैं, बता दें कि इस इंश्योरेंस प्लान में 50 आपको हजार रुपए से 2 लाख रुपये तक का बीमा मिलेगा, यह नॉन लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान है। यदि आप 10 साल का प्लान लेते हैं तो आपको 85.45 से 92.9 रुपये प्रति हजार प्रीमियम देने पड़ेंगे| इतना ही नहीं आपको प्रीमियम में 2 फीसदी की छुट भी दी जाएगी| लेकिन यदि आपको इंश्योरेंस खरीदने के पश्चात यह पसंद नहीं आता हैं तो आप प्लान को 15 दिन के अंदर सरेंडर कर सकते हैं|
यदि आप 15 साल का प्लान लेते हों तो
यदि कोई 35 साल का व्यक्ति 1 लाख रुपये के सम अश्योर्ड वाली 15 साल की पॉलिसी लेता हैं तो उसे सालाना प्रीमियम 5116 रुपये देना पड़ेगा| आपको चालू पॉलिसी में 70 फीसदी तक रकम का लोन मिलेगा| इसके अलावा आपको चुकता पॉलिसी में 60 फीसदी तक रकम लोन लेने की पात्रता होगी|
यह भी पढ़ें : LIC की इस पॉलिसी में केवल 5 वर्ष तक जमा करें पैसे और हर साल पाएं 41,000 रुपये
लोन पर कितना देना होगा ब्याज
यदि आप लोन लेते हैं तो आपको लोन पर 10.42 फीसदी तक की दर से ब्याज देना होगा| प्रीमियम के भुगतान के लिए आपको एक महीने तक की छुट दिन जाएगी| इस पॉलिसी के लिए मैच्युरिटी की अधिकतम उम्र सीमा 70 साल होगी| ये एक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है, इसलिए आपको प्रीमियम भुगतान पर सेक्शन 80 सी के तहत इनकम टैक्स पर भी छूट मिलेगी, ऐसे में आप एलआईसी का यह नया प्लान ले सकते हैं|