सिर्फ एक किश्त और जीवन भर पाएं पेंशन, LIC की इस पॉलिसी के हैं अनेकों फायदे
एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) भारत सरकार के अंतर्गत आने वाला उपक्रम हैं, जीवन बीमा लेने के लिए एलआईसी लोगों की सबसे पहली पसंद हैं, एलआईसी का गठन 1 सिंतबर 1956 को किया गया था। भले ही आज के बाजार में कई बीमा कम्पनियां आ चुकी हैं लेकिन एलआईसी पर लोगों का विश्वास अभी तक कायम हैं और एलआईसी भी अपने हर वर्ग के लोगों की सुविधानुसार बीमा योजनाएं लाती रहती हैं। अभी हाल में ही LIC एक नई पॉलिसी लेकर आया है और उसका नाम हैं ‘जीवन शांति’।
क्या है LIC की जीवन शांति पॉलिसी
LIC की ‘जीवन शांति बीमा’ योजना पूर्ण रूप से ऐसी बीमा योजना हैं जिसका उद्देश्य अपने ग्राहकों को बीमा लेने का पूर्ण लाभ मिल सकें। जैसे कि अधिकतर पॉलिसीज में प्रीमियम लगातार भरना पड़ता हैं वही जीवन शांति पॉलिसी में बीमाधारक को केवल एक बार ही पैसा भरने की आवश्यकता होगी और बदले में उसे आजीवन पेंशन की गारंटी दी जाएगी। अगर सरल शब्दों में समझा जाए तो इसमे कम से कम 1,50,000 रुपये और अधिकतम जितना आप चाहे निवेश कर सकते हैं और जितने वर्ष आप चुनेंगे उतने वर्ष तक आपको पेंशन दी जाएगी।
कैसे दी जाएगी पेंशन
इस प्लान में कितनी पेंशन मिलेगी और कब मिलेगी, यह सब इस पर निर्भर करता हैं कि आप कितनी राशि जमा करवा रहे हैं, इसके अलावा आप कब पेंशन लेना चाहते हैं। दरअसल इस पॉलिसी में डिफेरमेंट पीरियड (जब से आपकी पॉलिसी शुरू हुई हैं और जब से पेंशन शुरू होगी, उसके बीच का समय) जितना ज्यादा रहेगा, पेंशन की राशि उतनी ही ज्यादा रहेगीं।
आपको उदाहरण देकर समझाते हैं मान कर चलिये किसी 30 वर्ष के व्यक्ति ने यह सोच कर प्लान लिया कि उसे 5 वर्षों के बाद से उसे 90000 से लेकर 100000 के बीच मे सालाना पेंशन मिले, तो उसे एकमुश्त 10 लाख रूपये जमा करने होंगे तो उसे 5 वर्ष बाद 9.18 फीसदी रिटर्न्स की दर से प्रति वर्ष लगभग 91800 रुपये मिलेंगे। आप चाहे तो यह पेंशन मासिक, तिमाही, अर्ध-वार्षिक या सालाना भी ले सकते हैं। इसके अलावा LIC ने इसी योजना में कुल मिलाकर 10 तरह के विकल्प दिए है जिसमे Money-back, रिटर्न्स ऑन इन्वेस्टमेंट इत्यादि।
कौन ले सकता हैं यह प्लान
LIC की इस पॉलिसी को लेने के लिए आपकी उम्र कम से कम 30 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 85 वर्ष होनी चाहिए।
कैसे ले सकते हैं ये पॉलिसी
इस पॉलिसी को लेने के लिए आप चाहे तो अपने नजदीकी एलआईसी की शाखा पर सम्पर्क कर सकते हैं या अपने एलआईसी एजेंट से भी सम्पर्क कर सकते हैं। अधिक जानकारी आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in से भी ले सकते हैं।