LIC की इस जबरदस्त पॉलिसी के आगे फेल है बाकी पॉलीसी, इतने कम निवेश पर मिलेंगे 63 लाख रूपये
अपना और अपने परिवार के आर्थिक भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए जीवन बीमा करवाना सबसे अच्छा तरीका माना जाता है| दरअसल लाइफ इंश्योरेंस हमारे जिंदगी के आर्थिक खतरे को कम करता हैं| ऐसे में जब भी हम लाइफ इंश्योरेंस प्लान लेने की सोचते हैं तो सबसे पहले दिमाग में विश्वसनीय लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, LIC का नाम आता हैं| ऐसे में आज हम आपको विश्वसनीय लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, LIC की कुछ खास नए पॉलिसी की बारे में आपको बताने वाले हैं, जो LIC कंपनी अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया हैं|
यह भी पढ़ें : यहाँ जानें, LIC की बेस्ट पॉलिसी और इन्श्योरेंस, मिल रही 1 करोड़ रुपये की गारंटी
LIC कंपनी के इस पॉलिसी का नाम ‘जीवन उमंग’ हैं| इस पॉलिसी की खास बात यह हैं कि इसका लाभ 3 महीने के बच्चे से लेकर 55 साल उम्र तक के लोग उठा सकते हैं और पॉलिसी धारक के निधन के बाद उसके परिवार को एकमुश्त राशि दी जाएगी| बता दें कि बगैर मार्केट रिस्क के जीवन उमंग प्लान 100 साल की उम्र तक का कवर देती है और यह पॉलिसी इन विकल्पो के साथ 15, 20, 25, 30 उपलब्ध हैं, विकल्पों के साथ उपलब्ध होने वाली इस पॉलिसी के लिए प्रीमियम राशि 25,000 हजार या उसके गुणांकों में होगी|
इस योजना में प्रीमियम के खत्म होने से लेकर 99 साल की उम्र तक सालाना लाभ और पॉलिसी की मैच्योरिटी या पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसी होल्डर की मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी को एकमुश्त राशि का भुगतान करने का वादा कंपनी कर रही हैं| इसके अलावा यदि पॉलिसी धारक कंपनी के पॉलिसी से संतुष्ट नहीं हैं तो वह पॉलिसी निरस्त भी कर सकता हैं लेकिन इसके लिए कुछ शुल्क कंपनी के तरफ से काटी जाएगी और फिर बाकी की राशि पॉलिसी धारक को वापस कर दी जाएगी|
प्रतिमाह 1,302 रुपये निवेश और पाएं 62.95 लाख
जीवन उमंग पॉलिसी के तहत यदि आप एक महीने में 1,302 रुपये प्रीमियम का भुगतान करते हैं तो आपका सालाना निवेश 15,298 रुपये होगा और यदि आपने 30 साल की पॉलिसी ली है तो इन 30 सालों में आपका कुल निवेश 4,58,940 रुपये का होगा और आपको 31वें साल से सालाना 40,000 रुपये का रिटर्न मिलेगा| ऐसे में यदि हम 100 साल तक की उम्र के रिटर्न की गणना करें तो यह 28 लाख रुपये हो जाएगा यानि आपको इस पॉलिसी से कुल लाभ 23,41,060 रुपये का होगा|
इतना ही नहीं यह पॉलिसी आपको 100 साल का कवर भी देती है| इसलिए यदि पॉलिसी से बीमित व्यक्ति की उम्र 101 साल हो जाएगी तो उसे अलग से 62.95 लाख रुपए मिलेगा यानि कंपनी आपको सिर्फ लाभ पहुंचाने के लिए जीवन उमंग पॉलिसी लेकर लाई हैं ताकि हर परिवार इसका लाभ उठा सके|