LIC में निकली बंपर भर्ती ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं आवेदन, इस आधार पर होगा चयन
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले ग्रेजुएट युवाओं के लिए ढेर सारी वैकेंसी निकाली है। इस सरकारी कंपनी में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO) के पूरे 700 पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि इसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरु हो रही है इच्छुक एवम् योग्य उम्मीदवार 15 अगस्त तक LIC के ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
पद का विवरण:
पद का नाम- असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
कुल पद- 700
सामान्य- 349, एससी- 104, एसटी- 52, ओबीसी- 192
बैकलॉग पद – 03 पद (एससी-02, एसटी-01)
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा:
न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क:
जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिये 600 रुपये तथा एससी, एसटी और पीएच वर्ग के उम्मीदवारों के लिये 100 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किय गया है।
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू एवम् ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जायेगा।
उम्मीदवार इस तरह से कर सकते हैं आवेदन:
इच्छुक एवम् योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन को डाउनलोड कर आगामी प्रक्रिया के लिए उसका प्रिंटआउट निकलवा सकते हैं।
वेबसाइट: www.licindia.in
जरूरी तारीखें
इवेंट |
तारीख |
रजिस्ट्रेशन | 25 जुलाई |
आखिरी तिथि | 15 अगस्त |
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि | 15 अगस्त |
प्रवेश पत्र ज़ारी करने की तिथि | अक्टूबर प्रथम सप्ताह |
परीक्षा की तिथि | 27-28 अक्टूबर |