चुनावी तैयारियों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को हुआ स्वाइन फ्लू, इलाज के लिए दिल्ली एम्स में हुए भर्ती
स्वाइन फ्लू का कहर पूरे देश भर में जारी हैं और इसने ना जाने कितने लोगों से उनकी जिंदगियाँ छिन ली हैं| ऐसे में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह भी इसकी चपेट में आ गए हैं और इस बात की जानकारी उन्होने खुद बुधवार को दी हैं| बता दें कि वो अपने इलाज के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हुए हैं| दरअसल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके खुद को स्वाइन फ्लू होने की जानकारी लोगों को दी हैं|
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार की इस खूबसूरत विधायक को देखकर विरोधी नेता भी रह जाएंगे हक्के-बक्के
उन्होने कहा कि ‘ मुझे स्वाइन फ्लू हुआ हैं और इसका इलाज भी मैं करा रहा हूँ, भगवान की कृपा से, आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं से मैं अतिशीघ्र ठीक हो जाऊंगा|’ वहीं जानकारों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के सिने में जकड़न और सांस लेने में परेशानी होने के कारण उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया| बता दें कि वो कल लगभग रात नौ बजे अस्पताल पहुंचे थे, जहां पर उन्हें पुराने निजी वार्ड में भर्ती किया गया हैं|
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के वॉर्ड नंबर 301 में भर्ती किया गया हैं और यहाँ पर डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही है| अमित शाह को स्वाइन फ्लू होने की खबर सुनकर बिहार लोकसभा के सांसद रामकृपाल यादव ने अमित शाह के जल्द ठीक होने की कामना की हैं|
रामकृपाल यादव ने ट्वीट करते हुये लिखा कि ‘ आपके जल्द ठीक होने की भगवान से प्रार्थना हैं’, रामकृपाल के बाद बीजेपी नेताओं के साथ अन्य पार्टी के नेताओं ने अमित शाह के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं| दरअसल इस साल लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं और ऐसे में अमित शाह को स्वाइन फ्लू होना बाकी के बीजेपी नेताओं के लिए चिंता का विषय हैं क्योंकि वो बीजेपी के अध्यक्ष हैं|
ऐसे में यदि बात करे भारतीय जनता पार्टी की तो वो इस साल भी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आना चाहती हैं और एक बार फिर से बीजेपी की सरकार केंद्र में बनाना चाहती हैं| इतना ही नहीं इसके लिए बीजेपी के सभी बड़े नेता कड़ी मेहनत कर रहे हैं|