किराए के घर में रहने को मजबूर हुए विराट व अनुष्का, जानें क्या है वजह
कई दिनों की जुदाई के बाद न्यूली मैरिड कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक बार फिर साथ हैं। 2016 में विराट ने वर्ली के एक प्रॉजेक्ट स्काई बंग्लो में 8,000 वर्ग फुट का फ्लैट बुक किया था, जो अभी निर्माणाधीन है। इसकी कीमत 34 करोड़ रुपये है। जानकारी के अनुसार, विराट-अनुष्का को अपना फ्लैट 2019 तक मिलेगा जो की काफी लम्बा समय है इसीलिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ अपना आशियाना मिलने तक मुंबई में एक किराये फ्लैट में रह रहे है।
हाल ही में विराट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने फ्लैट की बालकनी की तस्वीर शेयर की थी। विराट कोहली ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इस फ्लैट के बाहर की तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने लिखा है कि यदि आपके घर से ऐसा नजारा दिखे, तो आप कहां रहोगे? आपको बता दे विराट इस समय जिस फ़्लैट में रह रहे हैं वो 2675 वर्ग फुट का यह घर एनी बेसंट रोड, वर्ली स्थित रहेजा लीजंड इमारत की 40वीं मंजिल पर है। विराट ने इसे 24 महीने के लिए रेन्ट पर लिया है, जिसका किराया 15 लाख रुपये प्रति माह है।
यह भी पढ़े : माँ बनने वाली हैं बॉलीवुड की ये सबसे बड़ी एक्ट्रेस, नाम जानकर हिल जायेगा आपका दिमाग
आपको बता दें कि इस फ्लैट के लिए कोहली हर महीने 15 लाख रुपए किराया देते हैं। इसके अलावा इस फ्लैट के लिए 1.5 करोड़ रुपए अलग से डिपोजिट कराए गए हैं। वहीं 1 लाख रुपए स्टैंप ड्यूटी के तौर पर दिए गए हैं। रहेजा लीजंड इमारत की 40वीं मंजिल पर कोहली कम से कम एक साल तक रहेंगे।